विश्व हिन्दू परिषद् ने की गौ रक्षा मंत्रालय बनाने की मांग, राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का इंतजार

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– विश्व हिन्दू परिषद की दो दिवसीय केंद्रीय प्रबन्ध समिति बैठक हुई। जिसमें देश के वीएचपी (विश्व हिन्दू परिषद ) के तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए । वही इस बैठक में लिए निर्णय के बारे में विश्व हिन्दू परिषद की तरफ से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । वही विश्व हिन्दू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि दो दिन तक लगातार चल रही बैठक में राम मंदिर, गौ – रक्षा मंत्रालय , समरसता व विदेशी घुसपैठ सहित अनेक विषयों पर चर्चा की गई। जिसमें विश्व हिन्दू परिषद की तरफ से 2 प्रस्ताव रखे गए है । पहला प्रस्ताव है कि उडुपी की धर्मसंसद में संतों के द्वारा गोरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रस्तावित निर्देश समस्त हिन्दू समाज के संकल्प है , इनको प्रभावी रूप से लागू करने के लिए एक भारतीय गोरक्षण संवर्धन मंत्रायल बनाने की आवश्यकता है ।

साथ ही उन्होंने इस मामले में केंद्र और राज्य सरकार से अपील की है कि भारतीय गोरक्षण एवं संवर्धन मंत्रालय का गठन करे । वही दूसरी तरफ उनका कहना है कि भारत मे बढ़ती हुई रोहिंगया मुसलमानों की संख्या से हमारे देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा के लिए खतरा निर्माण कर रही है , जिस पर केंद्र सरकार को सोचना चाहिए। वही राम मंदिर के मुद्दे पर उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हमे इंतजार है , उस आदेश का पालन किया जाएगा | साथ ही उनका कहना है की सुप्रीम कोर्ट का आदेश राम मंदिर के पक्ष में ही आएगा , वही बात की जाए तो मस्जिद को लेकर उनका कहना है की मुसलमानों के लिए सरकार राम मंदिर से हटकर कोई जगह देती है तो विश्व हिन्दू परिषद को कोई आपत्ति नहीं होगी |

Leave A Reply

Your email address will not be published.