देवशिल्पी विश्वकर्मा की विधि विधान से हुई पूजा अर्चना
Lokesh Goswami :
ग्रेटर नोएडा : आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती रविवार को श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के वातावरण में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर शहर के नॉलेज पार्क आईईसी कालेज के निकट स्थित छठ पूजा स्थल पर पूर्वांचल बिहार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विश्वकर्मा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर देवशिल्पी की पूजा विधि विधान के साथ की गयी। भक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देव शिल्पी विश्वकर्मा की स्तुति की । इसके बाद आरती, प्रसाद वितरण व विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।
सोसाइटी के संयोजक सुनील उपाध्याय ने बताया देव शिल्पी विश्वकर्मा की पूजा प्रतिवर्ष 17 सितम्बर को आयोजित होती है। पूर्वांचल बिहार वेलफेयर सोसाइटी पिछले कई वर्षों से ग्रेटर नोएडा में प्रतिवर्ष विश्वकर्मा पूजा का आयोजन कर रहा है। जिसमे पूर्वांचल और बिहार के लोग एकत्र होकर सामूहिक रूप से पूजा अर्चना करते हैं।
पूजा में पूर्वांचल बिहार वेलफेयर सोसाइटी के संयोजक सुनील उपाध्याय, अध्यक्ष भूपेश मिश्रा, महासचिव विजय शंकर राय, रोहित प्रियदर्शन, चंद्रकेश शर्मा, भरत निषाद, राजेश मुखिया, अजीत पांडेय, गंगा सागर गिरी, रामकुमार मिश्रा, गजेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, जीतेन्द्र सिंह, सुनील मिश्रा आदि पदाधिकारी शमिल हुए।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.