वॉयस ऑफ मॉस्को का शुभारम्भ हुआ टेन न्यूज़ लाइव से

Ten News Network

Galgotias Ad

मॉस्को (रूस) भारत और रुस के सांस्कृतिक,साहित्यिक और पारस्परिक कला संबंधों को और अधिक मजबूत करने की दृष्टि से मास्को से वॉयस ऑफ मॉस्को के जरिए एक और महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत हुई है ।वसुधैव कुटुम्बकम को आधार मान कर भारत और रुस के बीच की प्रगाढ़ मित्रता, सांस्कृतिक, साहित्यिक और कला का जुड़ाव इस मंच पर तब प्रत्यक्ष देखने को मिला जब रुस की राजधानी मॉस्को से 15th सितंबर को “वॉइस ऑफ़ मोस्को* चैनल का शुभारंभ हुआ ।इस चैनल की संस्थापक अध्यक्ष श्वेता सिंह उमा ने भारत और रूस के प्रतिष्ठित विभूतियों को इस अवसर पर आमंत्रित किया जिन्होंने अपने-अपने वक्तव्यों से दोनों देशों के साहित्यिक, संस्कृति आदान-प्रदान और दोनों देशों के प्रगाढ़ मित्रता पर अपने अपने विचार रखे ।

रुस में भारत के राजदूत माननीय डी बाला वेंकटेश वर्मा और रुस के सांसद अभय सिंह जी के शुभकामना संदेश से सुसज्जित वॉयस ऑफ़ मॉस्को चैनल के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता भारत के प्रतिष्ठित कवि पत्रकार प्रज्ञान पुरुष पंडित सुरेश नीरव ने की ।उन्होंने इस समारोह को गंगा और वोल्गा नदियों का मधुर संगम बताया और अपनी शुभकामनाएं देते हुए भारत और रूस के प्रगाढ़ संबंधों पर अपने अमूल्य विचार दर्शकों से साझा किए। इस कार्यक्रम में रूस और भारत के कई जानी-मानी मानी विभूतियों ने शिरकत की। जिनमें भारत से कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विवि रायपुर, छत्तीसगढ़ के कुलपति प्रोफेसर बल्देव भाई शर्मा, सुप्रसिद्ध अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा,रुस के प्रख्यात वक्ता डॉक्टर इंद्रजीत सिंह,

मॉस्को से बोरिस वोल्खोन्स्की, इंस्टीट्यूट ऑफ एशियन एंड अफ्रीकन स्टडीज, लोमोनोसोव मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी के एसोसियेट प्रोफ़ेसर हैं ,जिन्होंने रूस में हिन्दी के प्रचार प्रसार में अपने योगदान के बारे में बताया। इस अवसर पर मॉस्को स्टेट लिंग्विस्टिक यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर मैक्सिम देमचेंको जी ने अवधि में लिखे अपने दोहे सुनाए और रामायण के संदर्भ में किए जा रहे अपने कार्यों से दर्शकों को अवगत कराया। मॉस्को में भारतीय मूल के फ़िल्म प्रोड्यूसर और रूस के भारतीय फिल्म महोत्सव के अध्यक्ष जनाब सरफ़राज़ आलम ने रुस में बॉलीवुड की लोकप्रियता और इस क्षेत्र में किए जा रहे कामों से सभी को जहां अवगत कराया वहीं समारोह में जुड़ी रशियन फ़ैशन डिज़ाइनर इलेना कुमार ने भारत से उनके 35 साल के संबंधों पर प्रकाश डाला। रूस के लोकप्रिय रशियन सिंगर अलमर राजसुर ने जो कि दिल से एक हिंदुस्तानी है उन्होंने हिंदी गाने गाकर समा बाँध दिया।

अपने समापन भाषण में मुख्य अतिथि और कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रज्ञान पुरुष पंडित सुरेश नीरव जी ने चैनल वॉयस ऑफ़ मॉस्को और उसकी अध्यक्ष श्वेता सिंह उमा जी को अनंत शुभकामनाएँ दी । इस सफल आयोजन की रूपरेखा और संचालन की बागडोर इस चैनल के संस्थापक अध्यक्ष श्वेता सिंह उमा जी ने बखूबी निभाई ।कुल। मिलाकर वॉयस ऑफ मॉस्को चैनल जिस मिशन को लेकर चला है उसका प्रत्यक्ष दर्शन इस शुभारंभ कार्यक्रम में रूस और भारत के प्रतिष्ठित अतिथि गणों की उपस्थिति और उनके वक्तव्यों के माध्यम से हुआ। उल्लेखनीय है कि इस उद्घाटन समारोह का भारत के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल टेन न्यूज द्वारा लाइव प्रसारण भी किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.