सीआरपीएफ महिला कॉन्स्टेबल ने रेसलिंग कोच और चीफ स्पोर्ट्स ऑफिसर के खिलाफ दर्ज करवाई दिल्ली में एफआईआर , रेप का लगाया आरोप

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि सीआरपीएफ में 30 वर्षीय महिला कॉन्स्टेबल ने रेसलिंग कोच और चीफ स्पोर्ट्स ऑफिसर पर रेप, यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

 

 

Galgotias Ad

आरोप लगाने वाली महिला कॉन्स्टेबल सीआरपीएफ के लिए रेसलिंग में कई मेडल जीत चुकी है। वही इस मामले में दिल्ली के बाबा हरिदास पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर रेसलिंग कोच और चीफ स्पोर्ट्स ऑफिसर के खिलाफ दर्ज की गई है।

 

 

इस मामले में सीआरपीएफ ने सख्त रुख अपनाया है और मामले की जांच को तेज कर दिया है. पुलिस जांच के अलावा सीआरपीएफ आंतरिक जांच भी कर रही है, जिसकी अगुवाई आईजी लेवल के अधिकारी कर रहे हैं।

 

 

शिकायत करने वाली महिला कॉन्स्टेबल का दावा है कि उसने साल 2010 में सीआरपीएफ ज्वाइन की थी, जिसके बाद से ही रेसलिंग टीम में चुनी गई और कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मेडल जीते हैं। एफआईआर में महिला ने दावा किया है कि टीम के कोच और सीएसओ सीआरपीएफ में सेक्स स्कैंडल चलाते हैं, महिला कॉन्स्टेबल के साथ बुरा व्यवहार करते हैं।

 

 

कॉन्स्टेबल ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में तीन साल तक उसके साथ रेप किया गया. महिला कॉन्स्टेबल का दावा है कि 2014 में भी उसने शिकायत की थी, लेकिन दबाव के कारण शिकायत वापस ले ली थी. महिला कॉन्स्टेबल ने अपनी शिकायत को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने भी दर्ज कराया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.