नोएडा :- नोएडा के सेक्टर 77 स्थित प्रतीक विस्टेरिया अपार्टमेंट में उस समय हड़कंप मच गया , जब एक महिला ने आत्महत्या कर ली | आपको बता दे की आज सुबह महिला डॉक्टर ने 18वी मंजिल कूदकर ख़ुदकुशी कर ली |
वही इस मामले की सुचना पुलिस को दी गई , मौके पर पहुँची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर है | बताया जा रहा है की घटना आज सुबह की है , उसी वक्त महिला डॉक्टर के पति घर में थे , महिला ने बालकनी से कूदकर जान दी है |
साथ ही इस घटना की जानकारी गार्ड ने उनके पति को दी , तो मौके पर पहुंचकर महिला डॉक्टर को अस्पताल लेकर गए , जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया | बता दे की महिला का नाम डॉ विनीता है , वो पेशे से आयुर्वेदिक डॉक्टर है |
मृतिका डॉ विनीता के पड़ोसी और प्रतीक विस्टेरिया अपार्टमेंट के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा की इस मामले की सुचना मुझे मिली , मौके पर देखा की डॉ विनीता नीचे जमीन पर पड़ी है , उनके खून निकल रहा था , उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाएगा गया , डॉक्टरों ने विनीता को मृत घोषित कर दिया |अमित गुप्ता ने कहा की जब यह घटना हुई तो उनके पति घर में थे , उनके पति अच्छे व्यक्ति है , उनकी आज तक एक दूसरे कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ | डॉ विनीता यूपी की रहने वाली है , वो यहाँ पर किराए पर रहती थी |
इस मामले में पुलिस के अधिकारीयों का कहना है की इस मामले में जांच शुरू कर दी है , मृतिका का नाम डॉ विनीता है , जो यूपी की रहने वाली है | मृतिका विनीता पेशे से आयुर्वेदिक डॉक्टर है , उनका छह साल का बेटा है | हादसे के दौरान उनके पति घर पर थे , पूछताछ जारी है , जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा |