लीजबैक घोटालें को लेकर योगी ने की बड़ी कार्यवाही, नोएडा प्राधिकरण के सचिव को किया बर्खास्त

Ten News Network

नोएडा :– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी कार्यवाही की है। जी हाँ योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में हुए लीजबैक घोटालें में प्राधिकरण के सचिव को बर्खास्त कर दिया है। 

आपको बता दें कि भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी आदित्यनाथ पहले ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दे चुके थे, उन्होंने कहा था कि कोई भी मंत्री, नेता, अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

खासबात यह है कि सख्त आदेश के बाबजूद भी नोएडा प्राधिकरण में लीजबैक घोटाला हो गया, जिसकी सूचना योगी आदित्यनाथ को मिली, योगी आदित्यनाथ ने इस मामले की जाँच नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी समेतअन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सौपी।

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने इस मामले में जाँच कर योगी आदित्यनाथ को रिपोर्ट भेजी थी, बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में सत्यता पाई गई, मतलब नोएडा विकास प्राधिकरण में बतौर सचिव हरीश चंद्रा ने तैनाती के दौरान अथॉरिटी की अर्जित और कब्जा प्राप्त भूमि को नियम विरुद्ध ढंग से लीजबैक कर दिया था।

वही दूसरी तरफ जाँच पूरी होने के बाद योगी आदित्यनाथ ने नोएडा प्राधिकरण के सचिव हरीश चंद्रा पर बड़ी कार्यवाही करते हुए उनको  बर्खास्त कर दिया है। इतना ही नहीं, योगी आदित्यनाथ ने अफसर की इस कारगुजारी के कारण अथॉरिटी को हुए वित्तीय नुकसान की भरपाई भी करने का आदेश दिया है। यह नुकसान जिम्मेदार अधिकारी की प्रॉपर्टी जब्त करके वसूल किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.