सांसदों के निलंबन को अलोकतांत्रिक बता युथ कांग्रेस ने किया विरोध मार्च

ROHIT SHARMA

NEW DELHI : लोकसभा स्पीकर पर कागज उछालने के लिए सुमित्रा महाजन ने 6 कांग्रेसी सांसदों को लोकसभा से सस्पेंड कर दिया था। जिसको लेकर आज सैकड़ो युथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने विरोध मार्च निकाला |

सांसदो के निलंबन मामले पर युथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओ का कहना है कि स्पीकर सुमित्रा महाजन को अपना आदेश वापस लेना चाहिए और सांसदों को सदन में आने की इजाजत देनी चाहिए।  इसी मुद्दे पर दोनों सदनों का माहौल गरमाया हुआ है। लोकसभा को दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थिगित कर दिया गया है, जबकि राज्यसभा को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। साथ ही युथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओ का कहना है की मीरा कुमार के स्पीकर रहते हुए ऐसा कभी नहीं हुआ। पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने सदन की कार्रवाई के दौरान कभी भी अपना आपा नहीं खोया। उन्होंने कहा कि स्पीकर को सरकार के दबाव में नहीं आना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.