इंदिरा गांधी की मनाई गई जयंती

जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हाजी तफसीर आलम ने की।
कार्यवाहक जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र डाढा ने कहा कि इंदिरा गांधी को विश्व राजनीति में लौह-महिला के रूप में जाना जाता है। अपने फौलादी व्यक्तित्व और सकारात्मक दृष्टिकोण की वजह से विश्व में उन्हें सबसे ताकतवर महिलाओं की श्रेणी में गिना जाता है।एड0 प्रमेन्द्र भाटी, ने कहा कि भारतीय राजनीति में उनके निर्णयों को मिसाल के तौर पर देखा जाता है। देश को अधिक मजबूत और सशक्त बनाने के लिए इंदिरा गांधी ने कई प्रयास किए। गोस्ठी में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि बैंकों का राष्ट्रीयकरण, पांचवी पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत गरीबी हटाओ का नारा दिया और देश से निर्धनता समाप्त करने के बीस सूत्रीय कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया। बैठक में पवन शर्मा, रमेश चन्द्र शर्मा, रिषिपाल, उदयबीर, सुनील प्रधान, सुबोध भाटी, बबलू रावल, अतुल ठाकुर, अतर नदीम, आदि नेता उपस्थित रहे।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.