गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा विशेष आवश्यकता वाले (दिव्यांग ) बच्चों के पाठ्यक्रम अनुकूलन पर दिनांक 19 सितम्बर 2017 से 23 सितम्बर 2017 तक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजित किया जाना प्रस्तावित है | इस कार्यशाला के माध्यम से श्रवण बाधित ,मानसिक मंद ,अधिगम अक्षम ,दृष्टि बाधित आदि प्रकार के दिव्यांग बच्चों के लिए पाठ्यक्रम अनुकूलन की पध्दति के बारे में चर्चा एवं प्रायोगिक रूप से पाठ्यक्रम अनुकूलन करना सिखाया जायेगा |
इस राष्ट्रीय कार्यशाला में AIISH मैसूर ,IGNOU नयी दिल्ली , BHU बनारसएवं भोपाल से श्रोत व्याख्याता आमन्त्रित किये गये हैं |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.