जिला प्रशासन ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारियां
गौतमबुद्धनगर में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 को पूर्ण रूप से निष्पक्ष एवं षान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रषासन द्वारा तैयारी शुरू कर दिया गया है। इसी परिपेक्ष्य में अपर जिलाधिकारी प्रषासन संजय चैहान ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्पूर्ण निर्वाचन कार्य में प्रषिक्षण की महत्ता के सम्बन्ध में विस्तार से प्रकाष डाला और चुनाव सम्बन्धी सभी बिन्दुओं पर सम्बन्धित अधिकारी पूर्ण रूप से स्पष्ट हो जाए उसके लिए आगामी 13 से 15 फरवरी तक बृहद स्तर पर प्रषिक्षण आयोजित करने के निर्देष सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय प्रषिक्षण में मास्टर टेªनर अपनी पूर्ण तैयारियाॅ कर लें और जो भारत निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देष है, आयोजित होने वाले प्रषिक्षण में उनके बारे में विस्तार से आरओ, एआरए, प्रभारी अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को बताया जाए। ताकि आगामी लोक सभा निर्वाचन को सम्पन्न कराने में किसी प्रकार की कठिनायी न होने पाए। आयोजित होने वाले प्रषिक्षण के पूर्ण रूप से नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी दादरी राजेष कुमार यादव को बनाया गया है। उनके साथ ही उप जिलाधिकारी सदर बच्चू सिंह भी अनेक बिन्दुओं को प्रषिक्षण प्रदान करेंगे। आयोजित प्रषिक्षण में अपर जिलाधिकारी प्रषासन भी विस्तार पूर्वक चुनाव प्रक्रिया के सम्बन्ध में अधिकारियों को प्रतिदिन जानकारी देंगे। चैहान ने सभी प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले अधिकारियों का आहवान करते हुए कहा कि आयोजित होने वाले प्रषिक्षण में सभी अधिकारी समय का विषेष ध्यान रखेंगे। बैठक में सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, जिला विद्यालय निरीक्षक ज्योति प्रसाद तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.