प्रज्ञान स्कूल में ग्रीष्मकालीन कैम्प का आयोजन
गतवर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रज्ञान स्कूल में ग्रीष्मकालीन कैम्प का आयोजन दिनाँक १२ मई २०१४ से २४ मई २०१४ तक किया गया। प्रज्ञान तथा अन्य स्कूलों के लगभग १०० विद्यार्थियों ने इसमें उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अनेक कलाओं जैसे योग, नृत्य, गायन, ड्रामा, लोकगीत, कठपुतली नृत्य, फोटोग्राफी, पाककला, फ्रैंच, मैकरम गाँठें, कम्प्यूटर, क्लेमॅाडलिंग, एरोमॅाडलिंग, स्केटिंग, कराटे, टेबल-टेनिस, बास्केट-बॅाल, बैंटमिंटन, चेस विभिन्न खेल तथा कलाओं को सीखा। अंत में एक रंगारंग कार्यक्रम द्वारा कैम्प का समापन किया गया। सभी अभिभावकों की उपस्थित में विद्यार्थियों ने सीखी गयी सभी कलाओं का बड़े सुन्दर ढंग से प्रदर्शन किया। श्री कृष्ण की मुरली पर आधारित शास्त्रीय गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सभी का स्वागत किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने बड़े सुन्दर तरीके से वाद्ययंत्र बजाकर ,योग का प्रदर्शन करके, कठपुतली नृत्य दिखाकर, हिंदी ड्रामें के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया और मनोहर भावाभिव्यक्ति से सबका मन मोह लिया। अंत में लोकगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और सभी विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र दिए गए। अभिभावकों के समक्ष विद्यार्थियों द्वारा सीखी गयी कलाओं का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती रुचिका शर्मा के धन्यवाद प्रस्ताव पर पूरा प्रेक्षागृह करतल ध्वनि से गूँज उठा। इस प्रकार प्रज्ञान विद्यालय में आयोजित ग्रीष्मकालीन कैम्प प्रेरणादायक, रुचिकर, कलात्मक, नैतिक व व्यावहारिक मूल्यों को दर्शाने वाला रहा ।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.