प्रेस नोट-दि0 19.04.2014 प्रमुख गिरफ्तारी/बरामदगी एवं सराहनीय कार्य

सैक्टर 20 1-श्री संजीव यादव पुत्र रामबहादुर नि0 सदरपुर सै0 45 नोएडा की सूचना पर दिनांक 17.04.14 को सै0 2 की रैडलाइट चैकी जलवायु विहार पर सेन्ट्रो कार नं0 एचआर 51 वाई 7253 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा वादी की गाडी मंे टक्कर मारकर गाडी को क्षतिग्रस्त कर देना।

2-श्री अरशद जाफरी पुत्र अब्बास जाफरी नि0 सै0 27 नोएडा की सूचना पर दिनांक 15.04.2014 को सै0 19 क्राॅसिंग पर गाडी फोच्र्यूनर नं0 डीएल 1 सीपी 0603 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा गाडी को तेजी व लापरवाही चलाकर वादी की पत्नि की स्कूटी में टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर देना।

3-श्री प्रदीप कुमार शर्मा नि0 राजकुमार शर्मा नि0 निठारी सै0 31 नोएडा की सूचना पर दिनांक 17.04.14 को निठारी सै0 31 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 यूपी 16 एजे0 6957 चोरी कर ले जाना।

4-श्री गणेश नायक नि0 एससीपीआई सै0 31 नोएडा की सूचना पर दिनांक 17.04.14 सै0 27 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मारूति कार नं0 के0ऐ0 21 एम 3034 चोरी कर ले जाना।

सैक्टर 39 5-श्री रामवरन सिह पुत्र भोपाल सिह नि0 स्माइलपुर जिला फरीदाबाद की सूचना पर दिनांक 18.04.14 को सै0 37 चैराहा पर गाडी नं0 डीएल 8 सीडब्ल्यू 8694 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा गाडी को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी की साइकिल में टक्कर मार कर साइकिल क्षतिग्रस्त कर देना व चोट पहुचाना।

6-श्री हरिश्चन्द्र पुत्र प्यारेलाल नि0 ए 1566 जे0जे0 कालोनी मदनपुर खादर दिल्ली की सूचना पर दिनांक 18.04.14 को ए0 125 सै0 132 सलारपुर से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 डीएल 3 एसबीडब्ल्यू 9086 चोरी कर ले जाना।
7-श्री संजय मिश्रा पुत्र रामनन्दन मिश्रा नि0 बी 58 सै0 105 नोएडा की सूचना पर दिनांक 18.04.14 को बी 58 सै0 105 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की निर्माणधीन मकान से बिजली के तार चोरी कर ले जाना।

8-श्री लेफ्टीनेन्ट कर्नल श्री दीपक हाण्डा पुत्र कृष्ण कुमार नि0 मकान नं0 14 सै0 14 गुडगांव हरियाणा की सूचना पर दिनांक 18.04.14 को हाजी अण्डरपास सलारपुर पर गाडी नं0 एचआर 10 के0 2695 के चालक महेश पुत्र देवी सिह नि0 बादौली बांगर थाना कासना द्वारा गाडी को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी की गाडी में टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर देना।
सैक्टर 58 9-श्री विनय कुमार श्रीवास्तव पुत्र चन्द्रिका प्रसाद नि0 बी 25 हिण्डन विहार सै0 49 नोएडा की सूचना पर दिनंाक 18.04.14 को सी0 22 सै0 57 नोएडा से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 यूपी 16 ऐ0ई0 6410 चोरी कर ले जाना।
सूरजपुर 10-श्री अजय कुमार शर्मा पुत्र कन्छीलाल शर्मा नि0 लक्ष्मी के0एल0 मोटर्स सूरजपुर की सूचना पर दिनांक 17.04.14 को लक्ष्मी शोरूम कस्बा सूरजपुर से अज्ञात चोर द्वारा वादी की गाडी से बैग चोरी कर ले जाना।

कासना 11-श्री कृष्णानन्द पाण्डे नि0 ग्राम नसीरपुर जिला गाजीपुर की सूचना पर दिनंाक 18.04.14 को जी0 427 अल्फा द्वितीय से अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर से लैपटाॅप चोरी कर ले जाना।
बिसरख 12- श्री इन्द्रपाल पुत्र टेकराम नि0 मिलक खटाना थाना जारचा की सूचना पर दिनंाक 18.04.14 को जंगल ग्राम खैरपुर थाना बिसरख से अज्ञात चोर द्वारा वादी की कार नं0 यूपी 16 एआर 8395 चोरी कर ले जाना।

बादलपुर 13-श्री शिवदयाल नि0 मौहल्ला नियादरगंज थाना दादरी की सूचना पर दिनांक 18.04.14 को कवित्रा पेपर मिल ग्राम धूममानिकपुर के पास अज्ञात ट्रेक्टर नं0 यूपी 14 वीएक्स 7492 के चालक द्वारा ट्रैक्कर को तेजी व लापरवाही से चलाना जिससे ट्रेक्टर के हेल्पर विजय शंकर का ट्रैक्टर के नीचे आने से मौके पर मृत्यु हो जाना।
14-श्री शदाकत पुत्र शौकतअली नि0 981 नई आबादी कस्बा व थाना दादरी की सूचना पर दिनांक 18.04.14 को नन्दन फार्म हाउस से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 नं0 यूपी 16 एएच 2898 चोरी कर ले जाना।

सराहनीय कार्य
बिसरख 1-एचसीपी श्री रईस अहमद थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दिनांक 18.04.2014 को गश्त व चैकिंग के दौरान रिछपाल गढी थाना बिसरख से अभियुक्त शिवान पुत्र मुन्नू नि0 सुदामापुर थाना विजयनगर गाजियाबाद को गिरफ्तार कर कब्जे से 30 पव्वे अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद की गयी । जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 269/14 धारा 60/63 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।

Comments are closed.