बाल स्वास्थ एवं पोषाहार माह का आयोजन
बाल विकास परियोजना शहर के अंतर्गत सेक्टर – 9 नोएडा में बाल स्वास्थ एवं पोषण माह का आयोजन किया गया जिसमें नोएडा सेक्टर -9 की समस्त झुग्गी वासी महिलाओं , गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को आमंत्रित किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य 6 माह की आयु पूर्ण किये हुए बच्चों को अर्धठोसाहार देना, उसके महत्व के बारे में जानकारी आदि देना था जिसे सामान्य भाषा में अन्नप्राषन संस्कार के रूप में भी मनाया जाता है। इसी मान्यता के तहत सेक्टर -9 के लगभग 45 बच्चों को 6 माह कि आयु पूर्ण करने पर सूजी कि खीर खिलाते हुए ठोस आहार की शुरुआत की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती वीना बजाज द्वारा की गयी। श्रीमती बजाज द्वारा आंगनवाड़ी के महत्त्व, आंगनवाड़ी द्वारा दी जाने वाली सेवाओं, स्तनपान का महत्त्व तथा उत्तर प्रदेश कुशल विकास मिशन के बारे में विस्तृत रूप से बताया तथा लोगों को प्रेरित किया। यूनिसेफ के BMC श्री प्रदीप पाल एवं अनुराग सिंह द्वारा टीकाकरण एवं पल्स पोलिओ अभियान पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में काफी संख्या में जन सामान्य ने भी भाग लिया। मुख्य सेविका श्रीमती अंजनी राय एवं आंगनवाड़ी उर्मिला , सावित्री , करुणा , अनु , जयंती , सरोज, सुमन, मधु, मौसमी द्वारा भी सहभागिता की गयी।