श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल जी के नेतृत्व में ‘युवा सशक्तिकरण एवं विकास यात्रा’ का आयोजन
ग्रेटर नोएडा 15 Nov: बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गोपाल कृष्ण अग्रवाल
के नेतृत्व में में जिला गौतमबुद्ध नगर में युवा सशक्तिकरण एवं विकास यात्रा का
आयोजन किया जा रहा है। यात्रा प्रात 16 नवम्बर दिन शनिवार दादरी के गांव घोड़ी से
प्रारम्भ होकर भोगपुर , कैलाशपुर, डाबरा , रायपुर आदि गांव से होती हुई 18 नवम्बर को
समाप्त होगी। युवासशक्तिकरण एवं विकास यात्रा गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में 12
चरणों में निकाली जाएगी। प्रथम चरण की यात्रा ककोड़ के ग्रामीण क्षेत्र में निकाली जा
चुकी है जिसको स्थानीय लोगों का अपार समर्थन प्राप्त हुआ था। दादरी के ग्रामीण क्षेत्र
में युवा सशक्ति करण एवम विकास यात्रा का दूसरा चरण है। यात्रा के बारे में बात करते
हुए यात्रा के भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने बताया
कि यात्रा का उद्देश्य युवाओं को जाग्रत करना है ताकि वो अपना वोट भारत को सशक्त
करने के लिए दे सके। उन्होंने कहा जिस दिन देश का युवा जाग्रत हो जाएगा उस दिन देश की
राजनीति में आमूलचूल परिवर्तन होंगे और भ्रष्टाचार समाप्त हो जाएगा, राजनेताओं और
अफसरों को सिस्टम बदलने के लिए केवल युवा ही मजबूर कर सकते हैं।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.