श्री महेश शर्मा को हार्दिक शुभ कामनायें.
आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मंत्रीमंडल का विस्तार किया.नॉएडा संसदीय क्षेत्र में चारो ओर हर्ष और आशा की लहर है , क्योंकि यहां के सांसद श्री महेश शर्मा को राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार का पद मिला है . काफी अंतराल के बाद नॉएडा क्षेत्र के जन प्रतिनिधि केंद्रीय मंत्री मंडल में शामिल हो रहें हैं . उनकी योग्यता की पहचान की गयी है. आशा है विभाग भी अच्छा ही मिलेगा. यहां की जनता को मोदी सरकार से बड़ी आशाएं हैं . पिछले कुछ जन प्रतिनिधि जब मंत्री बने तो उन्होंने जन सेवा तो नाम को भी नहीं की , उन पर भ्रष्टाचार के आरोप हजारों लगे, प्लोट्स ले कर मुंह बंद कर लेना नॉएडा की पुरानी बीमारी रही है , इस लिए भ्रष्टाचार के विरुद्ध यहां आवाज़ कमजोर रही है . हमें अब आशा है कि श्री महेश शर्मा सच्ची जन सेवा कि एक मिसाल बनेगें और यहां की सही तस्वीर मोदीजी तक पहुंचाएंगे . वे देश के विकास में अपनी प्रशासनिक क्षमता और कुशलता से अपूर्व योगदान करेंगे . ऐसा हमें विश्वास हैं .
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.