शहर को छोड़ गांवों में प्रत्याशियों का डेरा

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। लोकसभा चुनावों में अब दस दिन बाकी है। ऐसे में नोएडा में हर पार्टी का प्रत्याशी अपनी तरफ से प्रचार की रणनीति में वोटों की गुणा-भाग का पूरा ध्यान रख रहा रहा है। जहां सेक्टरों से प्रत्याशी केवल शनिवार व रविवार को प्रचार कर रहे हैं। वहीं उनकी पूरी कोशिश गांवों में प्रचार प्रसार को मजबूत करने में लगी हुई है। सभी प्रत्याशियों को जोर गांव की ओर है। इसके लिए वह गांवों में स्वयं जाकर प्रचार कर रहे हैं और उनकी कार्यकर्ता शहरों में प्रचार प्रसार की कमान संभाले हुए हैं। इन दिनों प्रत्याशियों का डेरा गांवों में है। बता दें कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर किस्मत आजमा रहे लगभग सभी बड़े दलों के प्रत्याशियों ने इन दिनों गांवों में डेरा डाला हुआ है। नोएडा और ग्रेनो के सेक्टरों में चुनाव अभियान फीका दिख रहा है, तो दादरी, जेवर, सिकंदराबाद और खुर्जा क्षेत्र में प्रत्याशियों ने ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है। प्रत्याशी पूरी कोशिश में लगे हुए हैं कि वे कम समय में ज्यादा-ज्यादा से गांवों को कवर कर सके। जिसके चलते वे अब गांवों में ध्यान दे रहे हैं और शहर में केवल वीकेंड के दिन दिखाई दे रहे हैं। जानकारों की मानें तो मतदाताओं की संख्या और चुनावों में भागीदारी का अनुमान भी सटीक तरह से लगाया जा रहा है। लेकिन इन वोटरों की तादाद और चुनावों में भागीदारी को देखते हुए शहरों में जहां वीकेंड पर चुनाव प्रचार का शोर हो रहा है, तो वहीं प्रत्याशियों ने गांव के वोटर्स को लुभाने के लिए पूरा जोर लगा रखा है। हर प्रत्याशी गांव को लक्ष्य बना रहा है।

Comments are closed.