“Academic Exchange Programe with Nagaland University” from Mangalmay Institutions, Gr. Noida

Galgotias Ad

नाॅलेज पार्क-2 स्थित मंगलमय संस्थान अपने छात्रों के शैक्षणिक विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। इसी क्रम में मंगलमय संस्थान और नागालैण्ड विष्वविद्यालय के बीच ‘‘एकेडमिक एक्सचेन्ज प्रोग्राम’’ के अन्तर्गत छात्रों को एक दूसरे के यहां भेजने की सहमति बनी। जिसके अन्तर्गत नागालैण्ड विष्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं का 21 सदस्यीय दल संस्थान में पहंुचा।
यह प्रोग्राम दिनाँक 6 फरवरी 2016 से 9 फरवरी 2016 तक चला। नागालैण्ड से आये हुए छात्र संस्थान की षिक्षण पद्धति के साथ-साथ कोर्स करिकुलम, विभिन्न लैब, प्रोजेक्ट आदि से परिचित हुए। इसके साथ-साथ छात्रों ने कल्चरल कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया।
एक दिन वो दिल्ली भ्रमण पर भी गये। उनके साथ आये हुए उनके काॅर्डिनेटर डाॅ0 प्रणव पुंज ने बताया कि उनकी यह विजिट काफी हद तक कामयाब रही। नागालैण्ड के छात्र यहां की संस्कृति, षिक्षण पद्धति और खास तौर से यहां के छात्र-छात्राओं से बहुत अधिक प्रभावित हुए।

Comments are closed.