जीएसपीसी घोटाले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार को घेरा

Galgotias Ad

Lokesh Goswami Ten News Delhi :

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजॉय कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि  20,000 करोड़ के जीएसपीसी घोटाले ने खोली ना खाऊंगा ना खाने दूंगा के जुमले की पोल जीरो गैस लुट गया गुजरात का कैश  के फार्मूले से खजाने को लगा चूना जिम्मेदार मोदी दामन के दाग छुपाने की कोशिश में मोदी जी ने कर्ज से डूबे डूबी  जीएसपीसी को मंडा  ओएनजीसी के सर

कांग्रेस ने फिर साधा बीजेपी पर निशाना जीएसपीसी में गुजरात सरकार व  बैंकों का 19,576 करोड़ केजी बेसिन गैस ब्लॉक में डुबो दिया पर 13 साल में गैस निकली ही नहीं सरकारी खजाने को हासिल हुआ 000 मुनाफा
19,576 करोड़ जरूर डूब गया जीएसपीसी 64 गैस ब्लॉक्स   की मालिक थी। जीएसपीसी ने 64 गैस ब्लॉक्स में से 45 गैस ब्लॉक्स को  सरेंडर कर दिया।  जिसमें 2,992.72 करोड़ का नुकसान हुआ।
11 ओवरसीज गैस ब्लॉक्स थे 5 मिस्र  में 3  यमन में 2  इंडोनेशिया 1  ऑस्ट्रेलिया जिससे सरकारी राजस्व को 1757.46 करोड़ का नुकसान हुआ।
बगैर  किसी टेंडर के जीएसपीसी ने दो जॉइंट वेंचर पार्टनर बना लिए जियो ग्लोबल रिसोर्सेज व जुब्लि एंट ऑफशोर ड्रिलिंग   प्राइवेट लिमिटेड दोनों कंपनियों को अलग अलग 10 +10 प्रतिशत हिस्सा दिया
 जिओ ग्लोबल रिसोर्सेज को 10% हिस्सा मुफ्त में दिया  जबकि मोदी जी ने कहा था जीएसपीसी के पास 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का गैस भंडार था।
 जीएसपीसी से जुड़े सब  अधिकारी भारत सरकार में सर्वोच्च पदों पर आसीन है जब गुजरात का 20,000 करोड़ जीएसपीसी में डूब रहा था तो श्री नरेंद्र मोदी ने
उर्जित पटेल को जीएसपीसी का इंडिपेंडेंट डायरेक्टर व चेयरमैन ऑडिट कमेटी नियुक्त कर रखा था।
मोदी  जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्हें आरबीआई का गवर्नर नियुक्त किया गया इसी प्रकार डीजे  पांड्यन को  जीएसपीजी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर थे मोदी जी ने अक्टूबर 2014 में गुजरात का चीफ सेक्रेटरी बनाया फरवरी 2016 में एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक के वाइस प्रेसीडेंट बन गए।
जीएसपीसी  के पूर्व एमडी तपन रे भी जून 2015 में डायरेक्टर जनरल एनआईसी अगस्त 2015 में भारत सरकार के कंपनी सचिव अक्टूबर 2015 में एस बी आई के डायरेक्टर बन गए जीएसपीसी के साल 2014 से 2016 तक मैनेजिंग डायरेक्टर रहे मिथुन चक्रवर्ती को भी फरवरी 2016 में मोदी जी द्वारा भारत सरकार में डायरेक्टर जनरल हाइड्रोकार्बन नियुक्त कर दिया।
साथ ही कहा कि मोदी जी देश जवाब मांग रहा है और गुजरात जवाबदेही क्या जीएसपीसी घोटाले में खुद नरेंद्र मोदी समेत पूरे घोटाले की जांच निष्पक्ष तौर से नहीं होनी चाहिए क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात वा देश की जनता को जवाब देंगे यही कांग्रेस की मांग है
Leave A Reply

Your email address will not be published.