आई0आई0एम0टी0 इन्जीनियरिंग कॉलेज में एक दिवसीय वर्क शॉप का आयोजन किया

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI आई0आई0एम0टी0 इन्जीनियरिंग कॉलेज में एक दिवसीय वर्क शॉपका आयोजन किया

ग्रेटर नोएडा  के नॉलेज पार्क स्थित आई0आई0एम0टी0 इन्जीनियरिंग कॉलेज  में एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का टॉपिक मेथडोलाजी ऑफ रिसर्च पेपर राइटिंग का  आयोजन था । यह वर्कशॉप आई0ई0ई0ई0 स्टूडेन्ट चैप्टर इन असोशिएसन विथ एलटाई ;म्स्ज्/प्.छब्त्द्ध के द्वारा आर्गनाइज किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलटाई ;म्स्ज्/प्.छब्त्द्ध के ऑल इन्डिया ज्वाइंट सैकेटरी डॉ0 श्रवण कुमार थे। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य अतिथि ने रिसर्च पेपर किस प्रकार लिखे जाते हैं, लिखने का क्या तरीका होता है उसके  ऊपर प्रकाश डाला। मौखिक संप्रेषण के ऊपर भी उन्होने प्रकाश डाला। बी0टेक0 डायरेक्टर डॉ0 अशोक श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं वर्कशॉप से होने वाले लाभ के बारे में बताया। रिसर्च एण्ड डेवलप्मेन्ट सेल के एच0ओ0डी0 डॉ0 विजय कुमार ने वर्कशॉप के सफल आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर की तथा मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया। इस वर्कशॉप में लगभग 50 लोगों ने सहभागिता दर्ज की। इस अवसर पर डॉ0 आर0ए0 वत्स, 0 दीपक चिकारा, डॉ0 एस0एन0 मिश्रा, डॉ0 दीपक शर्मा, डॉ0 चन्द्रशेखर यादव, डॉ0 रीना रानी एवं आई0आई0एम0टी0 के शिक्षक उपस्थित थे।

Comments are closed.