आज दुजाना गाँव में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला जी का स्वागत समारोह

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI

5आज दुजाना गाँव में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने कहा कि देश के 12 राज्यों में रह रहे गुर्जर समाज के लोगों को आरक्षण दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी पिछड़ापन दूर कर गुर्जरों को विकास की मुख्य धाराओ से जोड़ने की जरूरत है। इसके लिए गुर्जरों को आरक्षण मिलना चाहिए। महिलाओं को शिक्षा व युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए गुर्जर समाज अपने आपको राजनीतिक रूप से मजबूत करना चाहिए। महासभा में शामिल हुए प्रदेश के मंत्री राम सकल गुर्जर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुर्जरों का हित सुरक्षित है। राजस्थान में आरक्षण की मांग कर रहे गुर्जरों पर गोली चलाई गई। यह वहां की प्रदेश सरकार के इशारे पर हुआ। सपा सरकार गुर्जर हितैषी है। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के एनसीआर अध्यक्ष रणवीर चंदीला ने कहा कि राजस्थान में गुर्जर सामाजिक आर्थिक रूप से काफी पिछड़े हैं। आरक्षण से ही उनका विकास हो सकता है। केंद्र सरकार को राजस्थान के गुर्जरों को आरक्षण देने के लिए कदम उठाने चाहिए। पूर्व मंत्री व भाजपा नेता नवाब सिंह नागर ने कहा कि राजस्थान से गुर्जर समाज को एक पहचान मिली है। समाज के लोगों को अपने हक के लिए एकजुट होना जरुरी है  राजकुमार भाटी ने कहा कि गुर्जर समाज में राजस्थान के आंदोलन के बाद जागरूकता आई है। आरक्षण की मांग को दबने नहीं दिया जाएगा। इस महासभा में अखिल भारतीय गुर्जर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र भाटी, जिलाध्यक्ष प्रदीप भाटी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नागर, प्रधान अजयपाल सिंह ,राजकुमार भाटी ,जतन भाटी ,अलोक नागर ,मोहित भाटी ,मनोज डाढ़ा ,ईश्वर पहलवान ,अमित पहलवान ,विपिन नागर ,बृजेश भाटी , मौजीराम नागर, डा. महेंद्र नागर, राधाचरण भाटी, तेजपाल शास्त्री, मेजर रूप सिंह  नागर, सुशील प्रधान, अजयपाल प्रधान, आलोक नागर, वीरेंद्र नागर, , कपिल नागर, ईश्वर भाटी, यतेंद्र नागर, श्यामेंद्र समेत भारी  सख्या में हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र, यूपी से गुर्जर समाज के लोग शामिल हुए

Comments are closed.