गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने लहराया परचम , नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

Galgotias Ad

Rohit Sharma (Photo/Video) By Lokesh Goswami Ten News Delhi :
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने फिर सफलता हासिल की है आपको बता दे की गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी को मात दे दी | वही बीजेपी पार्टी की जीत में भाजपा और उसके समर्थक काफी खुश नजर आ रहे हैं। पार्टी आफिस के बाहर उत्सव का माहौल दिख रहा है। वही बीजेपी के कार्यकर्ताओ ने पटाखे , ढोल नगाड़े के साथ जश्न मनाया |


दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में बड़ी संख्या में समर्थक पार्टी आफिस के बाहर इकट्ठे हो एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। गुजरात से मिली शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने 100 का आंकड़ा पार करते हुए एक बार फिर कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया है। सीएम विजय रूपाणी 25 हजार वोटों से चुनाव जीत चुके हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश में भी रुझान बीजेपी के पक्ष में है।

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने फिर सफलता हासिल को लेकर बीजेपी नेता श्याम जाजू का कहना है की गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जो परचम लहराया है उसके पीछे हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह है | गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जनता ने साबित कर दिया की उनका मत विकास को है न की राजनीतिक को वोट दिया है | कांग्रेस पार्टी ने गुजरात चुनाव में जनता को बढ़काने के लिए खूब कोशिश करी | लेकिन कांग्रेस असफल साबित हुई |

Leave A Reply

Your email address will not be published.