अभिनेता मनीष पॉल को मिला सर्वश्रेष्ठ टीवी मनोरंजन के लिए दादासाहेब फाल्के अवार्ड

ROHIT SHARMA / ASHISH KEDIA

Galgotias Ad

मुंबई :–

प्रतिभाशाली टेलीविजन होस्ट लोकप्रिय एंकर एवं बॉलीवुड अभिनेता मनीष पॉल अपनी सहजता और एनर्जेटिक मनोरंजन के लिए पहचाने जाते हैं | उनकी इस प्रतिभा को देश के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है दादा साहेब फाल्के फाउंडेशन अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया |  आपको बता दे की ये अवार्ड फिल्म और टेलीविजन उद्योग में श्रेष्ठ मनोरंजन करने वाले को दिया जाता है |

मनीष पॉल मनोरंजक एंकर जो टेलीविजन का एक जाना माना चेहरा है | उन्होंने इंडियास  गॉट टैलेंट ,झलक दिखलाजा , डांस के सुपरस्टार जैसे कई टीवी कार्यक्रमों की मेजबानी की है | जिसको देखते हुए इस साल ज्यूरी  ने उन्हें दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन द्वारा बेस्ट टीवी  एंटरटेनर के लिए चुना है | साथ ही 29 अप्रैल को चित्रकूट मैदान मुंबई में 149 वे  दादा साहेब फाल्के जयंती के अवसर पर इस प्रतिभाशाली एंकर अभिनेता को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है |

वही पुरस्कार के बारे में बोलते हुए उत्साहित मनीष पॉल ने कहा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है और मैं इस सम्मान को पाने के लिए काफी रोमांचित था |  मैं इस सम्मान के लिए मुझे चुनने के लिए ज्यूरी और  दर्शकों का आभारी हूं | जिन्होंने हमेशा मुझ पर अपना प्यार दिखाया है , मैंने हमेशा उनका मनोरंजन किया है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.