NOIDA FARMER STOP THE AJNARA BUILDER PROJECT IN SECTOR 74

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नोएडा के सेक्टर 79 में अपनी मांगो को लेकर बैठे किसानो  ने आज जमकर हंगामा काटा और कई बिल्डरो के कामो को बंद करा कर उन प्रोजेक्ट साईटो पर ताला बंदी कर दी.. मामला नॉएडा के सेक्टर 74 और सेक्टर 76 सोरखा गाँव के किसानो से जुङा हुआ है सोरखा के सैकड़ो किसान आज सङको पर उतर आए और सेक्टर-74 स्थित अजनारा बिल्डर और सुपरटेक बिल्डर ,ग्रह प्रवेश बिल्डर  की प्रोजेक्ट साईट पर पहुच गए..किसानो ने यहा पर ताला बंदी कर दी..आप खुद तस्वीरे देख सकते है की किस तरह किसान आक्रोशित है किसानो की मांगे है की प्राधिकरण के भ्रष्ट अफसर किसानो के बारे मे नही सोचते..आबादी के भुखंड नही दिए जा रहे है सोरखा मे विकास कार्य जीरो है बिल्डरो को जमीन पर जमीन दी जा रही ह है लेकिन किसानो की मुलभुत सुविधाओ के लिए एक इंच भी जमीन प्राधिकरण नही दे रहा..भ्रष्ट अफसर सरकार और शासन को धोखा दे रहे है किसानो ने ऐलान भी किया की जब तक उनको आबादी की जमीन,बङा हुआ मुआवजा और सोरखा गांव की मुलभुत सुविधाए नही दी जाती..तब तक किसान धरने पर ही बैठे रहेंगे। … वही किसानो का कहना है की आज कुछ बिल्डर का काम रोका है मांगे पूरी ना होने पर प्राधिकरण का भी घेराव करा जाएगा।

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=t2FZZi_wueQ&w=420&h=315]

Comments are closed.