उत्तर प्रदेश सरकार जहाँ स्वास्थ सुविधाओ के लिए गंभीर है

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

DATE-02-07-2015

उत्तर प्रदेश सरकार जहाँ स्वास्थ सुविधाओ के लिए गंभीर है तो वही ज़िलों के स्वास्थ अधिकारी अपनी कमियों को छिपाने के लिए गरीबो पर दोष मंढ रहे है। …. और ये सब हो रहा है  प्रदेश के सबसे हाईटेक शहर नॉएडा में। …. जहा चारो तरफ झोले छाप डाक्टरों का जमघटा है हर रोज इन डाक्टरों की वजह से किसी न किसी की जान जाती है इनको रोकने की बजाए। …. जिला स्वास्थ अधिकारी गरीबो को अनपढ़ और पता नही क्या क्या बोल रहे है जरा गोर से देखिए इन डाक्टरों के दवाखानो को। …ये सब झोला छाप डाक्टर है ना ही किसी की डिग्री का पता है ना ही किसी आईएमए में रजिस्ट्रेशन लेकिन दवाखाना खोले बैठे है ये शिकार बनाते है गरीब और मजदुर तबके के लोगो को। …… सरकार ने भले ही नॉएडा में सबसे हाईटेक मल्टीस्पेसेल्टी अस्पताल बनाया है लेकिन सुविधा ना होने की वजह से गरीब तबका इन झोले छाप डाक्टरों के पास जाते है जहा उनकी जान तक को खतरा रहता है  सीएमओ तो सारा दोष आम गरीबो पर मढ़ रहे है की अनपढ़ है और ऐसे डाक्टरों के पास पहुंच जाते है अरे हज़ूर सरकार आपको मोटी सैलरी क्यों दे रही है की लोग ऐसे ही अपनी जान के साथ खिलवाड़ करते रहे और आप अपनी ड्यूटी पूरी करने के बजाए गरीबो को दोषी बनाते रहे ये दवाखाने ज्यादातर जहा मजदूर तबके के लोग रहते है वहा खुले हुए है कई दवाखाने तो शराब के ठेको के बगल में खुले हुए है तस्वीरें आप देख सकते है की बीच में शराब का ठेका और उसके दोनों तरफ सटे हुय इन झोले छाप डाक्टरों की क्लीनिक , किसी की क्लीनिक तम्बू में चल रही है तो किसी ने पक्का बना रखा है सरकार के हर ज़िले के सीएमओ और डीएम के सख्त आदेश है की झोलेछाप  डाक्टरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करी जाये और हर सप्ताह छापेमारी करी जाये। …लेकिन शायद अधिकारी अपने एसी कमरो से बहार निकलना नही चाहते  ऐसे में गरीब मरने के लिए मजबुर है। … सीएमओ साहब अगर आप सरकारी अस्पताल को बेहतर  कर दे तो शायद ये गरीब जानबूझ कर झोलछाप डाक्टरों के पास न जाये। …. इसलिए ध्यान रखे है गरीबो को कोसने से कुछ नही होगा। …आप बस अपनी ड्यूटी पूरी कर दे गरीबो का भला अपने आप हो जायेगा

उत्तर प्रदेश सरकार जहाँ स्वास्थ सुविधाओ के लिए गंभीर है

vlcsnap-2015-07-02-19h00m01s201

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=l0eSuhGu8Bs&w=420&h=315]

Comments are closed.