1984 में हुए दंगों की जांच में रोड़े अटकाने को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया आरोप , साधा निशाना

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– केंद्र सरकार के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज प्रेस वार्ता करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा | उन्होंने कहा की 1984 में हुए दंगों की जांच में रोड़े अटकाने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है , कांग्रेस ने कभी पीड़ितों को न्याय दिलवाया.| 1984 दंगों के बहाने मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने जांच में रोड़े अटकाए , हमारी सरकार ने 2015 में एसआईटी बनाई |

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा की इन दंगों की शुरुआत राजीव गांधी के दौर से हुई थी, उन्होंने तब बयान दिया था कि जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती है , मगर आजतक कांग्रेस ने उस बयान से खुद को अलग नहीं किया और माफी भी नहीं मांगी | इतना ही नहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसे लेकर खेद जताया था, मगर माफी नहीं मांगी थी |

रविशंकर प्रसाद ने 1984 दंगों को लेकर आरोप लगाया कि पिछले 35 साल में कांग्रेस पार्टी द्वारा योजनाबद्ध और सुनियोजित तरीके से इस बात की पूरी कोशिश की गई कि 1984 के नरसंहार के आरोपियों के खिलाफ कोई प्रमाणिक कार्रवाई नहीं हो |

रविशंकर प्रसाद ने इस मामले पर कहा कि मोदी सरकार ने जो इस मुद्दे पर एसआईटी बनाई थी उसी के कारण कोर्ट से जल्द फैसला आया है | वही दूसरी तरफ उनका कहना है की कांग्रेस द्वारा बनाया गया वेद मारवाह कमीशन के काम को रोक दिया गया था , वहीं रंगनाथ मिश्रा कमीशन ने कहा था कि इसमें कोई षड्यंत्र नहीं था और उसके बाद उन्हें राज्यसभा भेज दिया गया था |

Leave A Reply

Your email address will not be published.