अकाली दल ने घोषित किए चारो उम्मीदवार

Galgotias Ad

अकाली दल ने घोषित किए चारो उम्मीदवार
अकाली दल ने घोषित किए चारो उम्मीदवार

षिरोमणी अकाली दल के प्रधान दिल्ली इकाई मनजीत सिंह जी.के., बलवंत सिंह रामूवालीया (प्रभारी दिल्ली प्रदेष एवं पूर्व केन्द्रीय मन्त्री) और नरेष गुजराल (सदस्य राज्यसभा) ने आज पत्रकारो से बातचीत करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अकाली दल को दिल्ली विधानसभा चुनावो में मिली 4 सीटों राजौरी गार्डन, कालका जी, षाहदरा एवं हरी नगर से क्रमषः मनजिन्दर सिंह सिरसा (प्रधान यूथ अकाली दल दिल्ली प्रदेष एवं महासचिव दिल्ली गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी) हरमीत सिंह कालका (राष्ट्रीय प्रधान महासचिव यूथ अकाली दल एवं संयुक्त सचिव दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी), जतिन्दर सिंह षन्टी (निगम पार्षद) और ष्याम षर्मा (निगम पार्षद) को दल की तरफ से चुनाव लडाने का फैसला किया गया है। इसमें से सिरसा एवं ष्याम षर्मा दल के चुनाव चिन्ह तराजू और कालका एवं षन्टी भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल से चुनावी अखाडे में उतरेगें।
मनजीत सिंह जी.के. ने चारो उम्मीदवारो की जीत का दावा करते हुए कहा कि आज दिल्ली के मतदाताओं में मंहगाई, भ्रष्टाचार एवं खराब कानून व्यवस्था के कारण रोष की लहर है। जिस कारण भाजपा अकाली गठबंधन इन चुनावो में जीत की बढ़ता नजर आ रहा है। रामूवालीया ने अकाली दल के आगामी चुनाव के सम्बंध में अकाली दल के आने वाले घोषणापत्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 1984 के कातिलों को सजा दिलवाने के साथ ही पंजाबी भाषा को दूसरी राजभाषा के रूप में मान्यता दिलाना हमारा मुख्य लक्ष्य होगा। इस अवसर पर चारोे उम्मीदवार अपने सैंकड़ो सम्मर्थको के साथ मौजूद थे। ..

Leave A Reply

Your email address will not be published.