सहकारी चीनी मिलों में पेराई शुरू करने की तिथियां घोषित

Galgotias Ad

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देशों के अनुपालन में गन्ना विभाग के अधिकारियों ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए पेराई सत्र-2013-14 के लिए सहकारी क्षेत्र की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्थित चीनी मिलों को 15 से 25 नवम्बर तक चालू करने तथा प्रदेश की शेष अन्य सहकारी मिलों को 30 नवम्बर, 2013 तक चालू किए जाने की तिथियां घोषित कर दी है।
प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास श्री राहुल भटनागर ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि अनूपशहर (बुलन्दशहर) में
20 नवम्बर, बागपत (बागपत) में 15 नवम्बर, मोरना (मुजफ्फरनगर) में
18 नवम्बर, नानौता (सहारनपुर) में 17 नवम्बर, रमाला (बागपत) में
15 नवम्बर, सरसावा (सहारनपुर) में 22 नवम्बर, गजरौला (अमरोहा) में
20 नवम्बर, स्नेहरोड (बिजनौर) में 20 नवम्बर, सेमीखेड़ा (बरेली) में
22 नवम्बर, बेलरायां (लखीमपुरखीरी) में 25 नवम्बर, बिलासपुर (रामपुर) में 25 नवम्बर, बीसलपुर (पीलीभीत) में 25 नवम्बर, बदायूं (बदायूं) में
25 नवम्बर, कायमगंज (फर्रूखाबाद) में 20 नवम्बर, पूरनपुर (पीलीभीत) में 29 नवम्बर, सम्पूर्णानगर (लखीमपुरखीरी) में 22 नवम्बर, साथा (अलीगढ़) में 28 नवम्बर, तिलहर (शाहजहांपुर) में 24 नवम्बर, घोसी (मऊ) में
29 नवम्बर, महमूदाबाद (सीतापुर) में 25 नवम्बर, नानपारा (बहराइच) में
28 नवम्बर तथा सुल्तानपुर (सुल्तानपुर) सहकारी चीनी मिल में 28 नवम्बर, 2013 से पेराई शुरू कर दी जाएगी।
————
च्छ.ब्ड.ैनहंत डपससे.12 छवअमउइमतए 2013ण्क्वब

Leave A Reply

Your email address will not be published.