आम आदमी पार्टी की PAC ने तय किया है कि – पार्टी दिल्ली में सरकार बनाने के लिए तैयार .

Galgotias Ad

आम आदमी पार्टी की PAC ने तय किया है कि – पार्टी दिल्ली में सरकार बनाने के लिए तैयार है. हालांकि आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए आवश्यक 36 सीटें नहीं मिली थी लेकिन दिल्ली की जनता ने जनमत संग्रह में भारी बहुमत से पार्टी को सरकार बनाने का निर्देश दिया है. सप्ताह भर तक चले जनमत सर्वेक्षण में इंटरनेट, साइबर मीडिया और जनसभाओं के ज़रिये लोगो से सरकार बनाने के सवाल पर राय मांगी थी. यह देश में राजनीति को बदलने की एक ऐतिहासिक शुरुआत थी. जनता ने इसमें भारी संख्या में भाग लिया। विभिन्न माध्यमों से जनता ने निम्नवत राय दी –

Particulars

Total Response

Total Responses – (unique)

Total Valid Responses for Delhi

Outcome – Yes

Outcome- No

Website

1,34,917

99,043

20,969

14,256

6,713

Phone Calls

238, 239

1,83,093

85,716

62,412

23,304

SMS

324,154

2,41,047

1,59,281

1,20,418

38,863

Total

6,97,310

523183

265966

197086

68880

Jansabhas/

Public Meetings

280

257

23

कुल मिलाकर SMS और Internet के माध्यम से 697310 प्रतिक्रियाएं मिली, जिसमें से डुप्लीकेट ID और नंबर्स को हटा कर कुल 523183 लोगों ने राय दी. इसमें से 265966 दिल्ली से हैं. इसमें से 197086 यानि 74% ने पार्टी को सरकार बनाने के पक्ष में फैसला दिया है.

इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सरकार बनाने का निर्णय लिया है. विधायक दल के नेता अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी दिल्ली के उप राज्यपाल से सरकार बनाने की पेशकश करने जा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.