इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, नॉएडा एवं रनिंग एंड लिविंग फाउंडेशन के सयुंक्त नेतृत्व में आज पांच एवं दस किलोमीटर की दौड़ का आयोजन

Galgotias Ad

Run for health event in IMS Noida
Run for health event in IMS Noida

इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, नॉएडा एवं रनिंग एंड लिविंग फाउंडेशन के सयुंक्त नेतृत्व में आज पांच एवं दस किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया।
दौड़ में दिल्ली, गुडगाँव, फरीदाबाद, ग़ाज़ियाबाद एवं नॉएडा से 10 से 70 वर्ष तक की आयु के लोगो ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया।
दौड़ सुबह 6 :30 बजे से आई एम एस कैंपस से शुरू की गयी। आई एम एस के प्रेसिडेंट राजीव कुमार गुप्ता ने हरा झंडा दिखा कर दौड़ का शुभारम्भ किया। दौड़ में कॉलेज के छात्रो एवं शिक्षको सहित कॉर्पोरेट जगत से करीब 200 लोगो ने भाग लिया।
कार्यक्रम के आयोजक प्रोफेसर पी के अग्रवाल ने बताया कि सुबह शाम की वाक या दौड़ सेहत के लिए लाभकारी होती है इसी उदेश्य से एवं लोगो को सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मैक्स हेल्थकेयर एवं नॉएडा पुलिस एवं रीबॉक का भरपूर योगदान रहा।
दौड़ के अंतिम छोर तक पहुचने वाले सभी प्रतियोगियो को मेडल एवं सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के ठीक बाद दौड़ में भाग लेने वाले सभी लोगो को एक प्रेजेंटेशन के जरिये व्यायाम, वाक एवं दौड़ का महत्त्व भी समझाया गया।

कार्यक्रम का सञ्चालन प्रोफेसर पी के अग्रवाल, सुरभि सिंह एवं करन किलम के संयुक्त नेतृत्व में किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.