दिनांक 17 ,अप्रैल दिन रविवार को ब्लूमिंग फ़्लावर्स प्ले स्कूल बीटा 1 में ग्रेटर नॉएडा के सभी स्कूलो से लगभग 175 से अधिक डान्स खिलाड़ियों ने ऑडिशन दिया ।

IMG_2185

दिनांक 17 ,अप्रैल दिन रविवार को ब्लूमिंग फ़्लावर्स प्ले स्कूल बीटा 1 में ग्रेटर नॉएडा के सभी स्कूलो से लगभग 175 से अधिक डान्स खिलाड़ियों ने ऑडिशन दिया ।

जिनकी विडीओ भी बनाई गई !
निर्णायक मंडल में उपमा चौधरी व रवि ठाकुर रहे ।

निर्णायक मंडल ने

ग्रेटर नॉएडा डान्स प्रतियोगिता 23 अप्रैल 2016 के लिए फ़ाइनल बेस्ट 30 डान्स खिलाड़ियों का  चयन किया । यह प्रतियोगिता
शेमरॉक्स शुभारम्भ स्कूल सी ब्लाक गामा 1 में गौतम बुद्ध डिस्ट्रिक्ट डान्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के माध्यम से आयोजित होगी । आयोजन समिति में ज़िला डान्स स्पोर्ट्स संघ के अध्यक्ष श्री मती अंजु कोहली , उपाध्यक्ष रजनीश कुमार , महा सचिव रविकान्त ठाकुर, उप सचिव गौरी शर्मा , आयोजन सचिव – रजनी शर्मा   जी के माध्यम आयोजित की जा रही है ।
विडीओस के आधार पर फ़ाइनल खिलाड़ी चयन कर लिस्ट 20 अप्रैल को  जारी की गयी ।
इसमें चार वर्ग में प्रतियोगिता होगी
4 से 8 वर्ष तक
9 से 12 वर्ष
13 से 15 वर्ष तक
15 वर्ष से ऊपर तक
चयनित खिलाड़ियों नाम अटैचमेंट में है

ग्रेटर नॉएडा डान्स स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में जो भी खिलाड़ी पदक विजेता रहेगा वो सभी ऑल इंडिया डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2016 में भागीदारी करेंगे ये प्रतियोगिता 4 , 5 मई में सेक्टर 10 चण्डीगढ़ में डान्स स्पोर्ट्स काउन्सिल ऑफ़ इंडिया में माध्यम से आयोजित जा रही है ।

यहाँ से इंटरनेशनल डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2016 के लिए चयनित किए जाएँगे ।
खिलाड़ियोंके उत्साहवर्धन के लिए – देवेन्द्र नागर जी ,सरदार मनजीत सिंह जी , मुकेश शर्मा जी , राजकुमार भाटी जी , चाचा हिंदुस्तानी जी, बिजेंद्र आर्य जी , आदित्य घिल्डयाल जी , गजाननमाली , हरेन्द्र भाटी आदि गणमान्य लोग शामिल होंगे ।
List
Leave A Reply

Your email address will not be published.