दो पक्षों में हुई मारपीट आधा दर्जन नामजद
ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली अंतर्गत दो पड़ोसियों में आपसी मामूली विवाद को लेकर मारपीट और लाठी डंडे चले, इस दौरान एक पक्ष की कार छतिग्रस्त हो गयी। जानकारी के मुताबिक दादरी के नवीन मंडी में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, कोतवाली में तहरीर देकर रहीश पुत्र कुरैशी ने बताया कि कृष्ण निवासी बेधपुरा आधादर्जन लोगों के साथ आए जिनके हाथ में लाठी डंडा था, उन्होंने उनके चाचा के साथ मारपीट की। इस दौरान हमलावरों ने घर में खड़ी सेन्ट्रो काल को छतिग्रस्त कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर कारवाई शुरु कर दी है। वहीं दादरी के कोट गांव में सोनू उर्फ विपिन पुत्र श्यामवीर निवासी कोट के घर में सुरेश अपने साथियों के साथ उसके घर में घुस गये और जान से मारने की धमकी देने लगे, पीडि़त ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। वहीं बादलपुर थाना के गांव कचैड़ा निवासी विजेन्द्र पुत्र ज्ञान सिंह ने थाने में तहरीर देकर करतार सिंह पुत्र धन्नों सिंह और तीन अन्य पर जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया है विजेन्द्र सिंह का कहना है कि उनके भाई सुधीर को लाठी डंडे से मारपीट की और जाते-जाते जान से मारने की धमकी दी है।
Comments are closed.