निगम चुनाव लड़ चुके शर्मा हुए अकाली दल में शामिल

निगम चुनाव लड़ चुके शर्मा हुए अकाली दल में शामिल
निगम चुनाव लड़ चुके शर्मा हुए अकाली दल में शामिल

राजौरी गार्डन विधानसभा से शिरोमणी अकाली दल की चुनाव मुहिम को उस वक्त जर्बदस्त समर्थन मिला, हर जब 2007 में विष्णु गार्डन वार्ड न. 107 नगर निगम सीट से आज़ाद उम्मीदवार के रूप में 2728 वोट प्राप्त करके चुनाव लड चुके विनोद शर्मा ने शिरोमणी अकाली दल के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह जी. के. की मौजूदगी में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करते हुए वचन दिया कि वह अकाली दल की विकास उन्मुखी नीतियों को समर्पित रहते हुए दल के उम्मीदवार मनजिन्दर सिंह सिंरसा की जीत सुनिश्चित करेगें। मनजीत सिंह जी.के. ने विनोद शर्मा का पार्टी में स्वागत करते हुए दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की सब धर्मो एवं जातीयों के लोगो को पार्टी में साथ लेकर चलने की इच्छाशक्ति को दिल्ली में भी दल के उम्मीदवारों की जीत के काफीले को सुनिश्चित करने वाला कदम बताते हुए शर्मा को जल्द ही दल में बड़ा पद देने की घोषणा भी की।
राजौरी गार्डन से सिरसा की जीत निश्चित बताते हुए जी.के. ने दावा किया कि कुछ ओर नेता भी हमारे संपर्क में है और इसलिए राजौरी गार्डन विधानसभा से इतिहासिक जीत हम दर्ज करने जा रहे है। इस अवसर पर अकाली नेता मनजीत सिंह औलख का दल में शामिल करवाने के लिए धन्यवाद करते हुए शर्मा ने चैखंडी इलाके से दुसरे दलों का सुपड़ा साफ करने का भी दावा किया। यहां यह वर्णनयोग है कि मेघराज चंदेला के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले शर्मा से कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी एवं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार वोट प्राप्ति में पीछे रहे थे। इस अवसर पर दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष तनवंत सिंह, कमेटी सदस्य हरजिन्दर सिंह, हरविन्दर सिंह के.पी., अमरजीत सिंह पप्पू, कुलदीप सिंह साहनी, परमजीत सिंह चंढोक, चमन सिंह एवं निगम पार्षद सतविन्दर कौर सिरसा मौजूद थे।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.