नॉएडा सेक्टर 137 में निर्माणधीन प्रोजेक्ट टैरी में एक मजदुर की गिरने से दर्दनाक मौत हो गई

NOIDA ROHIT SHARMA

 
नॉएडा सेक्टर 137 में पारस  विल्डर निर्मारा धिन प्रोजेक्ट टैरी में विस्वी मंजिल पर वेल्डिंग का काम कर रहे एक मजदुर की गिरने से दर्दनाक मौत  गई उत्तेजित मजदूरो ने बोर्डी कब्जे में लेकर पारस गुरूप के परिषर में बने ऑफीस में सव को लेकर धरने पर बैठ गये लोगो की मांग है मुआजा दिया जाय और एक फलेट माँग कर रहे है  मृतक नाम एहमद अली बताया  गया मृतक की 3  छोटे छोटे बच्चे है और नॉएडा के गेजा गाव के रहने वाला वाला है मौके पे मौजूद लोगो  मने तो बिल्डर के गुर्गो ने सव को गायब करने  कोशिस की लेकिन मृतक के जानकारों के समय पर पहुंच जाने पर न कर सके फिलहाल  ग्रेटर नॉएडा के सुराज थाना पुलिस मृतक के परिजनों और बिल्डर के बीच समझौता करने में जुटी हुई है क्युकी ये  प्रोजेक्ट पूर्ब संसद सुरेंदर नागर का है का है और सुरेंदर नागर समाजवादी पार्टी से जुड़े हुये है

 

Comments are closed.