पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर किसान होंगे सम्मानित

Galgotias Ad

पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर 23 दिसम्बर को जनपद के शील पशु पालक किसानों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने किसानों से दो दिन में आवेदन मांगा है। वहीं, दादरी में आयोजित कृषि मेले में हिस्सा लेकर किसानों को लाभ उठाने की अपील की है।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी प्रभंजन शुक्ला ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह के जन्मदिन को किसान दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस अवसर पर जिले के शील पशु पालकों को पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार 3500, द्वितीय पुरस्कार 2500 और तृतीय पुरस्कार 2000 रुपये का दिया जाएगा। इसके लिए किसानों से दो दिन के अंदर आवेदन करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि 18 दिसम्बर तक दादरी में दादरी ब्लाक में किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में कृषि संबंधित जानकारियां दी जा रही हैं, जिसका जिले के किसानों को लाभ उठाना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.