भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर – राश्ट्रीय ज्ञान -विज्ञान मेले का उद्घाटन

Galgotias Ad
भाऊराव देवरस विद्या मंदिर
भाऊराव देवरस विद्या मंदिर

भाउराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर एच 107, सैक्टर 12 में आयोजित होने वाले ज्ञान-विज्ञान

मेले (विज्ञान प्रदर्षनी) का दिनांक 1.12.2013 को उद्घाटन किया गया। इस भव्य

ज्ञान-विज्ञान मेले के मुख्य अतिथि पदम विभूशण प्रो. यषपाल विख्यात वैज्ञानिक रहे। विज्ञान मेले

में अध्यक्ष डा. महेष षर्मा एवं विधायक नोएडा भी उपस्थित रहें। इस ज्ञान -विज्ञान मेले में

पूरे देष से विद्या भारती विद्यालय के लगभग 800 छात्र छात्राओं ने भाग लिया ह। विद्यालय प्रांगण

मे विज्ञान के 199 माडल प्रदर्षनी के रूप में लगे हुये है। उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर

पदम विभूशण से विभूशित प्रो. यषपाल जी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि

आज का युग विज्ञान का युग है। आज के इस वैज्ञानिक युग में छात्र-छात्राओं एवं युवा वर्ग का

विषेश योगदान है, इस योगदान में हमारा गौरवषाली देष सर्वथा, स्वावलम्बी, प्रगतिषील एवं

समृद्वषाली बना रहेगा। छात्र एवं छात्राओं के बीच उन्होनें अपने जीवन के कुछ पहलुओं को

उजागर करते हुए छात्र-छात्राओं के बीच उन्होनें अपने जीवन के कुछ पहलुओं को उजागर करते

हुए छात्र छात्राओं को विज्ञान के महत्व को भी समझाया तथा छात्र एवं छात्राओं द्वारा बनाये

गये प्राजेक्ट का अवलोकन भी किया। विज्ञान प्रदर्षनी में प्रतिभागियों ने सौर उर्जा, भोजन

के घटक, बल, गति आदि से सम्बन्धित नई तकनीक से माॅडल बनाकर जैसे एक नया प्रतिमान ही गढ़ दिया

है जो देखने के बाद अविस्मरणीय रहेगा।

इस विज्ञान प्रदर्षनी का उद्घाटन श्री राकेष गुप्ता (सी.एम.डी अंकुर बिल्डवैल) के कर

कमलों द्वारा हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री राजीव कुमार (सी.एम.डी परम ग्रुप), विषिश्ट अतिथि श्री

रामेन्द्र राय (राश्ट्रीय महामंत्री विद्या भारती अ0भा0षि0सं0), स्वागताक्ष्यध श्री पंकज गोयल (सी.एम.

डी विकास इंजीनियर एवं सहारा इलैक्ट्रिकल) स्वागत मंत्री डा. सूर्यकान्त षर्मा, (सी.एम.डी. मानस

अस्पताल) श्री द्वारका डागा जी उपाध्यक्ष, श्री रमन चावला जी व्यवस्थापक, श्री उमानन्दन कौषिक

कोशाध्यक्ष, श्री केषव कुमार षर्मा (प्रधानाचार्य) विद्या भारती के अधिकारी गण एवं षहर के

अनेकों गणमान्य लोग इस अवसर पर मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम का षुभारम्भ आज दिनांक 1.12.2013 से लेकर 3.12.2013 तक प्रातः 9ः30

बजे समापन होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.