आर० डब्ल्यू० ए० सैक्टर ५२ नोएडा द्वारा NOIDA CIRCLE OF MOMS के सहयोग से सैक्टर में वृक्षरोपण किया गया।

आर० डब्ल्यू० ए० सैक्टर ५२
आर० डब्ल्यू० ए० सैक्टर ५२ नोएडा द्वारा NOIDA CIRCLE OF MOMS के सहयोग से सैक्टर में वृक्षरोपण किया गया। 

आज दिनांक 03  सितम्बर दिन शनिवार को सैक्टर ५२ में प्रातः ९ बजे से नॉएडा सर्किल ऑफ़ मॉम्स के सहयोग से, RWA सैक्टर 52 नॉएडा द्वारा सेक्टर सैक्टर 52 नोएडा में वृक्षारोपण किया गया।  वृक्षारोपण की शुरुआत सर्वप्रथम आर० डब्ल्यू० ए० के पदाधिकारी, अध्यक्ष श्री अमरीश त्यागी जी, महासचिव श्री अशोक  कुमार शर्मा जी, कोषाध्यक्ष श्री मनोहर लाड जी और फोनरवा अध्यक्ष श्री N . P Singh इत्यादि पदाधिकारियों ने सामुदायिक केंद्र सैक्टर ५२ में वृक्ष लगाकर किया। आर० डब्ल्यू० ए० सदस्य एवं सेक्टरवासी वृक्षारोपण में काफी जोश व उत्साह के साथ हिस्सा लिया और भी वासियों को वृक्षारोपण की महत्ता को समझाया और वृक्षारोपण के लिए जागरूक भी किया ।

इस दौरान आर० डब्ल्यू० ए० पदाधिकारी फोनरवा के महासचिव श्री ए एन धवन जी RWA के सदस्य उपाध्यक्ष श्री मेहर चंद जी,  श्री राजू चौहान प्रधान और आर० डब्ल्यू० ए० सदस्य श्रीमती सरोज तुली, श्रीमती निर्मला चूरामणि,  श्री आई० डी० डोबरियाल, श्री गुप्ता जी, श्री के एस थपलियाल, श्री पी सी सरीन, श्री चितरंजन जोशी, ओ पी चावला इत्यादी अधिकारी एवं सैक्टरवासी मौजूद रहें।

रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर ५२ नोएडा।  
Leave A Reply

Your email address will not be published.