उत्तर प्रदेश 12 जून को दिल्ली में आयोजित करेगा निवेशक सम्मेलन सम्मेलन में भावी निवेशकों के साथ उ0 प्र0 के मुख्यमंत्री बैठक करेंगे

उत्तर प्रदेश 12 जून को दिल्ली में आयोजित करेगा निवेशक सम्मेलन
सम्मेलन में भावी निवेशकों के साथ उ0 प्र0 के मुख्यमंत्री बैठक करेंगे

यह सम्मेलन निवेशकों के साथ सार्थक सम्वाद एवं विश्वास पैदा करने की दिशा में सरकार का पहला कदम होगा
-आलोक रंजन, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश

नई दिल्ली- 11.06.2014
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए उ0प्र0 सरकार निरन्तर प्रयासरत है । जिसके लिए निजी निवेशकों को प्रदेश में बड़ी मात्रा में पूंजी निवेश करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है । जिसके लिए एकल खिड़की व्यवस्था, लैण्ड बैंक, निर्वाध विद्युत आपूर्ति तथा सुरक्षा जैसी सुबिधायें निवेशकों को उपलब्ध करायी जायेंगी ।
उ0 प्र0 के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने आज दिल्ली स्थित उ0 प्र0 सदन में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि प्रदेश में निजी निवेश को आकर्षित करने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश को निवेश हेतु उत्तम गन्तव्य के रूप में स्थापित करने व राज्य में तेजी से सुधरते कारोबारी माहौल के विषय में सम्भावित निवेशकों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए एक सक्रिय अभियान शुरू किया है । इसको लेकर उत्तर प्रदेश में वर्ष 2015 में एक वैश्विक निवेशक सम्मेलन सहित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय निवेशक सम्मेलनों की एक श्रृंखला आयोजित करने की योजना बनायी गयी है । जिसके क्रम में पहला निवेशक सम्मेलन कल दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है ।
सम्मेलन में राज्य सरकार की योजना कल पूरा दिन निवेशकों के साथ संवाद करने की है । इस अवसर पर उ0प्र0 के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव एक-एक कर उन भावी निवेशकों के साथ बैठक करेंगे, जिनके पास उ0पा्र0 सरकार के साथ चर्चा करने के लिए ठोस प्रस्ताव हैं । मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव तथा अवस्थापना, उद्योग, खाद्यप्रशंस्करण जैसे विभागों के प्रमुख सचिव और कई अन्य सम्बन्धित बरिष्ठ अधिकारी भी होंगे । मुख्यमंत्री और बरिष्ठ अधिकारियों की टीम सम्भावित निवेशकों के प्रस्तावों पर चर्चा करने के साथ-साथ राज्य में उनके निवेश को सुग्राही बनाने के लिए भी निवेशकों को आश्वस्त करेंगे । इस अवसर पर मुख्यमंत्री कनाडा, जर्मनी, ईटली, ताइवान, चेकगणराज्य, तुर्की और नीदरलैण्ड सहित कई देशों के राजदूतों व उद्योग संगठनों और संघों के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे मुख्य मंत्री मूर्धन्य उद्योगपतियों और गणमान्य व्यतियों के लिए दोपहर का भोजन की मेजबानी भी करेंगे और फिर प्रेस-वार्ता के लिए व्यापार से जुडे मीडिया से मुखातिब होंगे।
मुख्य सचिव ने पत्रकारों को बताया कि दिल्ली निवेशक सम्मेलन के लिए निवेशक समुदाय की प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक है, इसमें 80 से 100 कम्पनियों ने प्रतिभाग करने की पुष्टि की है । जिसमें दिल्ली एनसीआर के उद्योग भी शामिल हैं । इसमें एमचैम- भारत में अमेरिकी वाणिज्य मण्डल, ताइवान चैम्बर्स, इण्डो-ईटैलियन चैम्बर्स के साथ-साथ काॅन्फेडरेशन आफ इण्डियन इण्डस्ट्री के बड़े प्रतिनिधि मण्डल शामिल हैं । श्री रंजन ने कहा कि इतना ही नहीं कई कम्पनियों ने उ0प्र0 सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एसमओयू) पर हस्ताक्षर करने की इच्छा व्यक्त की है । जो आगामी परियोजनाओं में लगभग 25000 करोड़ रूपये का निवेश राज्य में करेंगे ।
मीडिया को सम्बोधित करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि निवेशक सम्मेलन में राज्य सरकार के कई उद्देश्यों के पूरा होने की उम्मीद है । इस सम्मेलन के माध्यम से सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न सकारात्मक पहलुओं, जैसेः- बढ़ती विद्युत उपभोग शक्ति, कुशल मानव शक्ति, विश्व स्तर के आद्यौगिक बुनियादी ढांचे और एक सम्वेदनशील नीतिगत माहौल को पुनः रेखांकित किया जाएगा । यह सम्मेलन निवेशकों के साथ एक सार्थक और निरन्तर बातचीत के माध्यम से निवेशकों में विश्वास पैदा करने और उत्तर प्रदेश में उपलब्ध असीमित सम्भावनाओं का उपयोग करने की दिशा में पहला कदम होगा । जिसके फलस्वरूप राज्य के लाखों युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन होगा ।
इस अवसर पर प्रमुंख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास श्री संजीव शरन, प्रबन्ध निदेशक, यू0पी0एस0आईच0डी0सी0 श्री मनोज कुमार सिंह विशेष सचिव औद्योगिक विकास श्री धीरज साहू, निदेशक, सूचना डा0 रूपेश कुमार भी उपस्थित रहे ।

Comments are closed.