काॅलेज मे छात्र छात्राओ ने किया रक्तदान
ग्रेटर नोएडा नालेज पार्क 3 मे स्थित एकूरेट कालेज मे दैनिक समाचार पत्र (अमर उजाला ) व रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
शिविर मे एकूरेट कालेज के छात्र छात्राओ ने बढ़चढ़कर भाग लिया। रोटरी क्लब के मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि शिविर मे 93 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। 20 स्टूडेंट्स का फार्म हीमोगलोबिन व कम वजन होने के कारण रिजेक्ट हो गया।
शिविर मे कालेज की फेकल्टी व पत्रकारो ने भी रक्तदान किया ।
फेकल्टी ने व्यवस्था मे भी सहयोग किया।
अमर उजाला समाचार पत्र के आफिस के सभी सदस्यो का भी विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर क्लब की सेकेट्री प्रीती अग्रवाल मीडिया प्रभारी विनोद कसाना,अशोक अग्रवाल,के के शर्मा,सौरभ बंसल,कपिल गुप्ता,मुकुल गोयल,मोनू गुप्ता सहित अन्य सदस्यो ने सहयोग किया।