गुरूद्वारा कमेटी का 264 श्रृद्धालुओं का जत्था जाएंगा पाकिस्तान
जगत गुरू श्री गुरू नानक देव जी के पवित्र जन्म स्थान गुरूद्वारा ननकाना साहिब जी सहित अन्य इतिहासिक गुरूद्वारो के दर्षनो के लिए दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा 15 से 24 नवम्बर तक जत्थे के रूप में जाने वाले 264 श्रृद्धालुओं को आज कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जी.के. ने वीज़ा लगे पासपोर्ट देते हुए श्रृद्धालुओं की सुखद यात्रा की कामना की। इस अवसर पर जी. के. ने दिल्ली कमेटी सदस्य गुरबचन सिंह चीमा को जत्थे का जत्थेदार बनाते हुए उनको सिरोपा दे कर सम्मानित भी किया। इस बारे में ओर जानकारी देते हुए दिल्ली कमेटी की यात्रा सब कमेटी के चेयरमैन परमजीत सिंह चंढोक ने बताया इस बार हमारे पास 324 निवेदन आए थे, परन्तु कुल 60 श्रृद्धालुओं को जिसमें से 42 को पाकिस्तान एवं 18 श्रृद्धालुओं को भारत सरकार ने वीज़ा देने के योग्य नही समझा। उन्होंने कहा कि इस बार पांच प्यारे भी कमेटी की ओर से पाकिस्तान जा रहे है जो कि गुरू नानक साहिब के प्रकाष पुरब पर लगभग 500 व्यक्तियों को अमृत की पवित्र दात गुरूद्वारा ननकाना साहिब में देंगे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.