ग्रेटर नॉएडा डान्स स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2016 के विजेता खिलाड़ी

Galgotias Ad

IMG_2300

ग्रेटर नॉएडा डान्स स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2016 के विजेता खिलाड़ी

23 अप्रैल दिन शनिवार को शेमरॉक्स शुभारंभ स्कूल गामा 1 में ग्रेटर नॉएडा डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2016 का आयोजन गौतम बुद्ध नगर डान्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन महासचिव रविकान्त ठाकुर के माध्यम से आयोजित किया गया ।

जिसमें ग्रेटर नॉएडा के चयनित 30 डान्स खिलाड़ियों ने 4 से 9 वर्ष तक , 9 से 13 वर्ष  तक , 13  से 15 वर्ष तक , 15 वर्ष से ऊपर के वर्ग में अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया ।
आयोजन समिति के मुख्य सदस्य – विनोद कुमार रावत , अनिता रावत , रजनी शर्मा , गौरी शर्मा , इन सभी के माध्यम से ये कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

इस प्रतियोगिता का पूर्ण रूप से नेतृत्व उत्तर प्रदेश डान्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र नागर व महासचिव रजनीकान्त ठाकुरने किया ।

उत्साह वर्धन के लिए मुकेश शर्मा ,गजानन माली , रजनीश कुमार , जगदीश मिश्रा आदि गणमान्य लोग शामिल रहे ।
प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है
15 वर्ष से ऊपर का वर्ग

स्वर्ण पदक – श्रुति चौधरी  , गारगी कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी

रजत पदक – निकीता साईनाथ – राम ईश इंटरनेशनल स्कूल
कांस्य पदक – राधिका बंसल – फादर एग्नल स्कूल
13 से 15 वर्ष तक
स्वर्ण पदक – सुहानी यादव – रायन इण्टरनेशनल स्कूल
रजत पदक – अंचल सेंगल – उर्श लाईन कॉन्वेंट स्कूल
कांस्य पदक – आयुष वर्मा – उर्श लाईन कॉन्वेंट स्कूल
9 से 13 वर्ष तक
स्वर्ण पदक – अदिति बाजपेयी – दिल्ली पब्लिक स्कूल
रजत पदक – अवनि शर्मा -उर्श लाईन कॉन्वेंट स्कूल
कांस्य पदक – अर्नवी श्रीवास्तव – दिल्ली पब्लिक स्कूल
4 से 9 वर्ष तक
स्वर्ण पदक –  रिया वी सिंह – ग्रेटर वैली स्कूल
रजत पदक – यशिता श्रीवास्तव – दिल्ली पब्लिक स्कूल
कांस्य पदक – गहना श्रीवास्तव -दिल्ली पब्लिक स्कूल

 ये सभी डान्स खिलाड़ी 4 से 5 मई को चण्डीगढ़ में आयोजित होने वाली ऑल  इंडिया डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में चयन हो गए है ।
वहाँ से इण्टरनेशनल डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप के लिए चयनित किए जाएँगे ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.