ग्रेटर नोएडा : कैलाश अस्पताल में अब तक 36 मरीजों का हुआ प्लाज्मा से सफलतापूर्वक इलाज

ABHISHEK SHARMA

 

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति चिंताजनक हो गई है। तमाम कोशिशों के बाद राज्य में रिकॉर्ड संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। वही गौतम बुद्ध नगर में भी तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ रही है रोजाना लगभग सैकड़ों की संख्या में यहां मरीज मिल रहे हैं।

कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई में प्लाज्मा थेरेपी काफी कारगर सिद्ध हो रही है। ग्रेटर नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाया गया था। यहां 1 जुलाई से प्लाजमा थेरेपी की शुरुआत की गई थी।

कैलाश अस्पताल समूह के ब्लड बैंक के इंचार्ज सुनील वर्मा ने बताया कि अस्पताल में अब तक 36 कोरोना मरीजों का सफलतापूर्वक प्लाजमा थेरेपी के जरिए इलाज किया गया है। प्लाज्मा थेरेपी के जरिए किए इलाज के नतीजे सकारात्मक रहे। कैलाश अस्पताल के ब्लड बैंक में 400 यूनिट तक प्लाज्मा रखने की व्यवस्था है।

इस मौके पर कैलाश अस्पताल के निदेशक डॉ दिनेश शर्मा ने आईसीयू एवं ब्लड बैंक की टीमों की सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की। उन्होंने आह्वान किया कि ठीक हो चुके मरीज प्लाज्मा दान कर सहभागी बनें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.