जनक पुरी के ए १ ए ब्लाक में १० सी सी टी वी केमरों के लगने के कार्य का शुभारम्भ

SC_0117

सुरक्षा के मध्यनजर सी सी टी वी केमरों की उपयोगिता व् महत्व बड़ता जा रहा है- संजय पुरी

 

(नई दिल्ली ७ दिसम्बर २०१५ ) जनक पुरी के पूर्व निगम पार्षद संजय पुरी ने आज कहा कि समाज में कानून व्यवस्था कोबनाए रखने की जिम्मेदारी महज दिल्ली पुलिस की नहीं है पुलिस एक सीमा तक ही कानून के दायरे में रह कर लोगो कोसुरक्षा मुहेया करा सकती है आज जरूरत इस बात की है आवासीय कल्याण समितियां व् जागरूक नागरिकों को भी आगेआ कर पुलिस के साथ-साथ अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए तभी आपराधिक गतिविधियों पर काबू पाया जा सकताहै और सुरक्षित माहोल बना रह सकता है. पुरी ने यह बात आज जनक पुरी इलाके के ए १ ए ब्लाक में आवासीय कल्याणसमिति की ओर से ब्लाक में १० सी सी टी वी केमरों के लगने के कार्य के शुभारम्भ के सिलसिले में आयोजित एक सभा कोसम्भोदित करते हुए कही इस अवसर पर विधायक श्री राजेश ऋषि भी मोजूद थे. सी सी टी वी केमरे लगाने का यह प्रोजक्टभारत सरकार की कम्पनी इ सी आई एल कर रही है.

पुरी ने आगे कहा कि आज के इस आधुनिक युग में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले सी सी टी वी केमरों कीरिकाडिंग की मदद से पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं. सुरक्षा के मध्यनजर सी सी टी वी केमरों की उपयोगिता व् महत्वबड़ता जा रहा है.

इस अवसर पर आवासीय कल्याण समिति की ओर से प्रधान वीणा कुमार व सचिव अनु टंडन ने फूलों के गुलदस्ते व शालभेंट कर विधायक श्री राजेश ऋषि व संजय पुरी को सम्मानित किया.

इस मोके पर बोलते हुए श्री राजेश ऋषि ने कहा कि संजय पुरी पिछले कई वर्षो से सी सी टी वी केमरे लगवाने के लिएमेहनत कर रहे थे अब इन का यह प्रोजक्ट आज शरू होने जा रहा है. ऋषि ने आगे कहा कि सरकार महिलाओं व आम जनमानस की सुरक्षा को ले कर काफी गंभीर है डीटीसी की बसों में सी सी टी वी केमरों को लगाने व मार्शल उप्लब्ध करने काफेसला इसी कारण लिया गया है.

ए १ ए ब्लाक की आवासीय कल्याण समिति की प्रधान वीणा कुमार ने कहा कि किसी पद पर न होने के बावजूद भी संजयपुरी ने हमेशा से हमारी हर समस्या का समाधान करते आ रहे हैं. वीणा कुमार ने ब्लाक की समस्याओं के बारे में एक ज्ञापनविधायक को दिया.


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.