जिला निर्वाचन अधिकारी ने षान्तिपूर्वक ढंग से चुनाव कराने के लिये समीक्षा बैठक की।

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा । जिला निर्वाचन अधिकारी ए0वी0 राजामौली ने कहा कि जनपद में लोक सभा का चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं षान्तिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराया जायेगा इसके लिये प्रभारी अधिकारी एव सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये है उनके द्वारा किसी भी स्तर पर कोई षिथिलता नही बरती जायेगी लापरवाही यदि किसी मतदान कर्मी द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसके खिलाफं कार्यवाही की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलैक्टेªट के सभागार में निर्वाचन सम्बन्धी बैठक की समीक्षा बैठक मे कहा कि किसी भी निर्वाचन को सकुषल सम्पन्न कराने में मतदान कार्मिकों का प्रषिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण होता है प्रषिक्षण देते समय मतदान प्रक्रिया से सम्बन्धित सभी बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक कार्मिकों को प्रषिक्षित किया जाये उसके बाद सभी कार्मिकों का 25 अंक का एक टैस्ट होगा इसमें जिस मतदान कार्मिक को कम से कम 24 अंक लाने होगे अन्यथा उन्हें दुवारा प्रषिक्षण लेना होगा और उसके लिये उन्हें कोई मानदेय भी नहीं मिलेगा जिला मजिस्टेªट ने कहा कि जनपद में नामाकंन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है इस कार्य के लिये टीमें अपने अपने क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग के नियमों का कड़ाई से पालन कराये व उसकी आख्या तत्काल दी जाये ताकि भारत निर्वाचन आयोग को भेजी जा सके राजामौली ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कडे़ निर्देष दिये जिन स्कूलों में मतदेय स्थल बनाया जायेगा और वहाॅ का विद्युत कनेक्षन चालू नहीं है उसे तत्काल प्रभाव से चालू करा दिया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर पी मिश्रा, विषेष कार्याधिकारी योगेन्द्र यादव, अपर जिलाधिकारी प्रषासन चन्द्रषेखर, अच्छेलाल यादव, भू0अ0 षिषिर सिंह, नगर मजिस्टेªट नोएडा कामता प्रसाद, तथा अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

Comments are closed.