जी ऐल बजाज में हुआ “इर्मजिंग ट्रेड इन मैनेजमेन्ट एजुकेषन” पर उच्चस्तरीय सेमिनार का आयोजन
आज दिनांक 28.08.2017 को नाॅलिज पार्क 3 स्थित जी. एल. बजाज काॅलिज के एमबीए विभाग में ‘‘ इर्मजिंग ट्रेड इन मैनेजमेन्ट एजुकेषन’’ विषय पर इन्टरनेषनल कान्फ्रैंस का आयोेजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विषिष्ट अतिथि डा0 मनप्र्रीत सिंह मन्ना (प्रेसिडेण्ट ब्म्ळत् व डायरेक्टर ।प्ब्ज्म्) प्रो0 ए पी मिततल (काउसिल मेेम्बर ब्म्ळत् व मेम्बी सैकेट्री ।प्ब्ज्म्), डा0 राज अग्रवाल (डायरेक्टर ।प्ड।ए ब्डम्), प्रो0 डा0 संजीव मारवाह (एक्सपर्ट स्ट्रेटजिक मैनेजमेेन्ट व डायरेक्टर जे. के. बिजनेस स्कूल) व मि0 सन्दीप कुमार (रेसीलेेन्सी सर्विस लीडर, ैप्भ् म्ंेजए ।च्ए डम्। श्रंचंद – ळब्ळ.प्ठड) तथा प्रोे0 मुकुल गुप्ता(डीन प्रबन्धन विभाग जी. एल. बजाज) ने दीप प्रज्जवलन करके किया।
इस अवसर पर डा0 मनप्रीत मन्ना ने महाभारत को एक सम्पूर्ण ग्रंथ बताते हुए उसकी प्रबन्धन कुषलता का उल्लेख किया। पुरातन युग मेें भी प्रबन्धन की षिक्षा सेे तत्कालिन विजय प्राप्त हुई थी।
प्रो0 ए. पी. मिततल ने मानव जीवन मंे खुषियों को सफलता की कुंजी बतलाया तथा इसे प्रबन्धन का एक बहुआयायी तंत्र की तरह प्रयोग करना सिखलाया।
डा0 राज अग्रवाल ने भी तत्कालीन जीवन शैली व उपलब्ध संचार माध्यम व आज उपस्थित मीडिया व उसकी शैली का प्रबन्धन षिक्षा में योगदान व उपलब्धियो पर प्रकाष डाला।
प्रो0 संजीव मारवाह ने प्रबन्धन छात्रो के इन्टर्नषिप के दौरान एस.आई.पी. व उसके उपयोग पर व्याख्यान दिया।
एक अन्या वक्ता श्री संदीप कुमार ने भी विभिन्न समय में आने वाली प्रबन्धन नियमो व उसके उपयोगिता पर व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष डा0 दीपा गुप्ता ने सभी विषिष्ट अतिथियोें द्वारा दिये गये व्याख्यान पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एमबीए के सभी फैक्लटी उपस्थित रहे।