पांच सौ गरीब बच्चों में बांटे शिक्षण सामग्री

Galgotias Ad

गणतंत्र दिवस के मौके पर हंस कल्चर सेंटर और उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा ने संयुक्त रूप से गरीब बच्चों में मिठाई, पेंसिल और काॅपियां बांटी। इस दौरान समिति के सदस्यों ने बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया। समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर गरीब बच्चों को लोकतंत्र के मायने से रूबरू कराने के उद्देश्य से सदस्य मिले और उनमें मिठाइयां बांटी। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों को पता नहीं है कि गणतंत्र दिवस होता क्या हैं। पैसे के अभाव में इनके अभिभावक स्कूल नहीं भेजते हैं, जिससे उन्हें इन खुशियों से महरूम रहना पड़ता है। उन्होंने बताया कि गामा वन स्थित अपना स्क्ूल, अल्फा वन स्थित दिशा पब्लिक स्कूल, गायत्री ज्ञान मंदिर समिति स्वर्ण नगरी और ग्रीन व्यू सिटी के करीब 500 बच्चों को शिक्षण सामग्री के तौर पर काॅपियां, पेंसिल, रबड़, कटर, पेंसिल बाॅक्स और बिस्कुट का वितरण किया गया है।

Comments are closed.