पिछले 7 साल से लटके हैं बीजेपी शासित #MCD के 2 फ्लाईओवर्स, 85 करोड़ रुपए भी बढ़वाए MCD में बैठे बीजेपी नेता निर्माण कार्य में कर हैं पैसों की बंदरबांट : AAP

Galgotias Ad
पिछले 7 साल से लटके हैं बीजेपी शासित MCD के 2 फ्लाईओवर्स, 85 करोड़ रुपए भी बढ़वाए
MCD में बैठे बीजेपी नेता निर्माण कार्य में कर हैं पैसों की बंदरबांट : AAP

दिल्ली में एमसीडी द्वारा बनाए जा रहे दो फ्लाईओवर्स के निर्माण कार्य में पिछले 7 साल से ना केवल लगातार देरी हो रही है बल्कि करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार की भी बू आ रही है। आम आदमी पार्टी का मानना है कि बीजेपी ने एमसीडी को ना केवल व्यवहारिक और कार्यात्मक तौर पर बल्कि आर्थिक तौर पर भी बर्बाद करके रख दिया है, जिसके उदाहरणों में एमसीडी द्वारा बनाए जा रहे दिल्ली के ये दो फ्लाईओवर्स की लेट-लतीफ़ी भी जुड़ गई है। एमसीडी द्वारा बाहरी दिल्ली के बिजवासन और उत्तरी दिल्ली के सदर बाज़ार इलाके में बन रहे दोनों फ्लाईओवर्स का निर्माण कार्य शुरु होने के बाद सिर्फ दो साल में पूरा हो जाना था लेकिन वो पिछले 7 से 8 साल से लटका हुआ है और अब एमसीडी ने इनके बजट को भी केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय से 85 करोड़ रुपए बढ़वा लिया है।

  इस विषय पर आम आदमी पार्टी ने प्रैंस कॉंफ्रेंस कर बीजेपी शासित एमसीडी पर हमला बोला। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक दिलीप पांडे ने कहा “एक तरफ़ दिल्ली में आम आदमी पार्टी का मॉडल ऑफ गर्वनेंस है जिसमें दिल्ली सरकार एक फ्लाईओवर को 125 करोड़ रुपए कम कीमत में समय से 10 महीने पहले बनाकर तैयार कर देती है जिसमें समय और पैसे दोनों की बचत होती है तो दूसरी तरफ़ बीजेपी शासित एमसीडी  का गुजरात मॉ़डव ऑफ गर्वनेंस है जिसमें दो फ्लाईओवर्स का काम पिछले 7 से 8 साल तक सिर्फ इसलिए लटकाया जाता है कि ताकि उसका बजट बढ़वाया जा सके और पैसों 0की बंदरबांट की जा सके। आम आदमी पार्टी का यह मानना है कि इन फ्लाईओवर्स का कार्य सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार करने के लिए लटकाया जा रहा है जिससे सरकारी पैसे की लूट तो हो ही रही है, दूसरी तरफ़ इनके निर्माणाधीन होने से सड़क पर दिल्ली की जनता को रोज़ पिछले 7 साल से जाम जैैसी मुसीबत का भी सामना करना पड़ रहा है”
  आप दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे ने कहा कि “हम उम्मीद करते हैं कि दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता उतनी ही तत्परता से एमसीडी के इस मामले को और अपनी धर्मपत्नी से जुड़े हुए पेंशन मामले को ACB में उठाएंगे जितनी तत्परता से गुप्ता जी आप विधायकों और सरकार के प्रति झूठे मामलों को लेकर जाते हैं, और हम उम्मीद करते हैं कि सिर्फ बीजेपी की सिर्फ आम आदमी पार्टी के खिलाफ होने वाली शिकायतों पर व्यक्तिगत स्तर पर सक्रिय होने वाले ACB चीफ़ मुकेश कुमार मीणा इस मामले में भी एमसीडी और बीजेपी नेताओं के खिलाफ़ ना केवल सक्रिय होंगे बल्कि कड़ी कार्रवाई भी करेंगे, साथ ही हम यह भी उम्मीद करते हैं कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वंकैया नायडू भी इस ख़बर और हमारी मांग का संज्ञान लेकर बीजेपी शासित MCD से आधिकारिक तौर पर जवाब मांगेगे”
Leave A Reply

Your email address will not be published.