फिल्म राॅर के कलाकार देखकर मेवाड़ के विद्यार्थी हुए बेचैन

Galgotias Ad

ncr delhi

आगामी 31 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली राॅर फिल्म की स्टार कास्ट जैसे ही वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस में पहुंची, हजारों विद्यार्थियों में जोश की लहर दौड़ गई। उनकी एक झलक देखने के लिए वे काफी बेसब्र नजर आए। पूरी स्टार कास्ट फिल्म की प्रमोशन के लिए मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस में पहुंची थी।
फिल्म राॅर टाइगर्स ऑफ सुंदरवन टाइगर को बचाने का संदेश देने वाली फिल्म है। फिल्म अभिनेत्री नूरा फतेही, अभिनेता आरन चैधरी और आदिल चहल ने छात्र-छात्राओं के साथ जमकर मस्ती की। उन्होंने पश्चिम बंगाल के सुंदरवन, बैंकाक और थाइलैंड में हुई फिल्म की शूटिंग के रोमांच को युवाओं से साझा किया। फिल्म अभिनेता आरन चैधरी ने बताया कि वीएफएक्स तकनीक पर आधारित राॅर फिल्म देश की पहली फिल्म है। फिल्म की शूटिंग सुंदरवन की रोमांचक लोकेशन पर हुई है। यह देश की सबसे ऐसी महंगी फिल्म है, जिसमें सभी नए कलाकार हैं। यह फिल्म तकरीबन 60 करोड़ की लागत से बनी है। स्टार कास्ट का स्वागत मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया व निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने किया।

Comments are closed.