मीडिया हब(रजि.) की ओर से एनडीटीबी के प्रशारण पर प्रतिबंध का विरोध।

Galgotias Ad

मीडिया हब(रजि.) की ओर से
विरोध।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
भारतवर्ष में कार्यरत मीडिया हब (रजि.)पत्रकारों की हितों के लिये संघर्षरत है, सरकार ने एक दिन एनडीटीबी का प्रशारण पर प्रतिबंध किया है इस पर मीडिया हब घोर निंदा करता है।एनडीटीवी पर लगे 9 नवम्बर के एक दिन के बेन की कडे शब्दो मे आलोचना करता है। ये मीडीया के और नागरीक के अभीव्यक्ति के मूलभूत अधिकार पर सरकार का सीधा हमला है अगर पत्रकार जगत ने इसे सख्ती से नही लिया तो आनेवाले दिनो मे सरकार कुछ भी हद पार करने से नही हिचकिचायेगी। सभी पत्रकारो को इसका खुल्ला विरोध करना चाहीए ऐसा "मीडिया हब"का मानना है। हम 9 नवम्बर को सभी जगह कलेक्टर के जरीये राष्ट्रपति को इस विषय मे ज्ञापन सौपे। हम इस पत्रकारीता और लोकतंत्र को बचाने की लडाई मे ndtv india के साथ है।

मीडिया हब टीम
बंसीलाल,तरुण कुमार,राजेश कुंदरा
और सभी सम्मनित साथीगण

Comments are closed.