मुख्यमंत्री की ’समाजवादी रथ यात्रा’ को रोककर न्याय की गुहार लगायेंगे पीडित

Galgotias Ad

GREATER NOIDA REPORTER LOKESH GOSWAMI

एसएसपी गौतमबुद्धनगर का किया जायेगा घेराव, पीडितों को न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा
उपरोक्त् शब्द वरिष्ठ किसान नेता ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने पुलिस घेराव करते हुए उपस्थिति जनसमूह के मध्य में कहे। जैसा कि दिनांक 02 नवम्बर को हुई सामूहिक दुष्कर्म के पीडितों को न्याय दिलाने के लिए धीरेन्द्र सिंह के आहावान पर क्षेत्र के लोग निरंतर आंदोलनरत हैं तथा पुलिस को 02 दिन का समय दिया गया था कि ’’अगर उन वहसी दरिंदों को गिरफ्तार नही किया, जिन्होने दुस्साहिक तरीके से 03 गरीब महिलाओं को अपनी हवस और हैवानियत का शिकार बनाया, तो 05 नवम्बर 16 को जनता सडक पर उतरकर पुलिस से उनके द्वारा की गयी गलतियों का हिसाब मांगेगी। उसी क्रम में आज प्रातः से ही धीरेन्द्र सिंह के आहावान पर भारतीय किसान यूनियन, किसान मजदूर संगठन, राष्ट्रीय किसान यूनियन व क्षेत्र के अनेकों सामजिक संगठनों के लोग रबूपुरा में इकटठा होने शुरू हो गये थे तथा 12 बजे धीरेन्छ्र सिंह के नेतृत्व में जूलुस की शक्ल में नोएडा पुलिस मुर्दाबाद, पीडितों को न्याय दो के गगनभेदी नारे लगाते हुए, हजारों की तादात में थाने के सामने धरने देकर बैठ गये। धीरेन्द्र सिंह ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि ’’इस जिले के पुलिस कप्तान ने दुष्कर्म पीडित महिलाओं को थाने पर बुलाकर पुछताछ कर, मानवाधिकारी और सुर्प्रीम कोट का उल्लंघन किया है तथा स्थानीय पुलिस की अकर्मण्यता के चलते सामूहिक बलात्कार की घटना घटित हुई और अभी तक वारदात का खुलासा न होना ऐसे बिंदु हैं, जिनका जबाव उत्तर प्रदेश पुलिस को देना पडेगा। अपने आपको अल्पसंख्यकों को अपना हितैषी बताने वाली प्रदेश की सरकार आज गरीब अल्पसंख्यक महिलाओं की मदद में कहीं नजर नही आ रही तथा उसकी पुलिस फौज जनता को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है, तो हर नागरिक का दायित्व है कि उन गरीबों को न्याय दिलाने के लिए इस संघर्ष में जुडें। प्रदर्शन कर रहे लोगों के मध्य में श्री अतुल शर्मा, श्री कपिल गुर्जर व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री श्यौराज सिंह, किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष चौधरी अमरपाल सिंह, चन्दरपाल सिंह, व राष्ट्रीय किसान यूनियन के चौधरी रविन्द्र सिंह, शाहिद खां, भूरे खांन, हाजी तफसीर आलम, विजयपाल सिंह, करन ठाकुर, चन्दरभान मलिक, सलीमुददीन सोलंकी आदि ने सम्बोधित किया तथा इस मौके पर घरबरा, पारसौल, भटटा, धनौरी, उस्मानपुर, अछेजा, दनकौर, बिलासपुर, खेरली भाव, अटटा फतेहपुर, मिर्जापुर, रामपुर बांगर, नीलौनी, शाहपुर, आछेपुर, चांदपुर, पचोकरा, अनवरगढ, मकनपुर बांगर, मकनपुर खादर, कादलुपर, खेडा मौहम्मदाबाद, भाईपुर, मेंहदीपुर, पल्हाका, धनपुरा, फलैदा, नगला हुकम सिंह, नगला भटौना, करौली, तिरथली, नगडा हाण्डा, भुन्ना तगा, रोही, दस्तमपुर, धनसिया, चौरोली, नीमका, कर्रोल, डुढेरा, जेवर आदि गांवों के श्री ऋषि प्रधान जी, सुनील प्रधान, रामसिंह नेता जी, ठाकुर मोहन सिंह, नवजीत सिंह प्रधान जी, जाकिर प्रधान जी, आस मौहम्मद नेता जी, धर्मपाल सिंह, सुरेशचंद शर्मा, सुरजन सिंह, नसरू प्रधान जी, मोवीन प्रधान जी, राकेश प्रधान जी, महीपाल सिंह, ओमकुमार सिंह, राममूर्ति सिंह, हंसराज कौशिक, विष्णुदत्त शर्मा, जगत सिंह सोलंकी, राशिद खांन, मौज्जम खांन, साबिर भाई पूर्व प्रत्याशी चेयरमैन, लाला प्रधान चौरोली, राजवीर सिंह नेता जी, डा0 जयप्रकाश सिंह, मदन सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, नबावुददीन खांन, नीरपाल सिंह, तेजवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे। प्रदर्शन की अध्यक्षता नगला हाण्डा गांव के हाजी खांन मौहम्मद ने की तथा संचालन श्री मेघराज सिंह व डा0 मारफत खांन ने संयुक्त रूप से किया।  भारी भीड और जनाक्रोश को देखते हुए, उपजिलाधिकारी जेवर व पुलिस क्षेत्राधिकारी जेवर श्री दिलीप सिंह को प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच ंआना पडा तथा घटना को जल्द खोले जाने और पीडितों की आर्थिक सहायता करने का भरोसा दिया तथा थानाध्यक्ष रबूपुरा को अपने द्वारा किये गये दुर्व्यवहार को लेकर जनता के बीच आकर माफी मांगनी पडी। उपजिलाधिकारी जेवर व पुलिस क्षेत्राधिकारी जेवर श्री दिलीप सिंह के आग्रह पर बडी मुश्किल से 07 दिन का समय दिया गया तथा मियाद खत्म होने के बाद एसएसपी गौतमबुद्धनगर का घेराव किया जायेगा। 
मा0 मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित एक ज्ञापन सुलभ सन्दर्भ हेतु उपजिलाधिकारी जेवर व पुलिस क्षेत्राधिकारी जेवर को दिये गये ज्ञापन की छायाप्रति संलग्न की जा रही है। 
Leave A Reply

Your email address will not be published.