सपा प्रत्याशी ने मांगे वोट, क्षेत्रवासियों का मिल रहा भरपूर समर्थन

Galgotias Ad

गे्रटर नोएडाः- समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह भाटी ने शनिवार को कई गांवो का दौरा किया और ग्रामीणों से वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने ने कई नुक्कड़ सभाओं को भी सम्बोधित किया व रोजा जलालपुर में एक बड़ी जनसभा ग्रामीणों के द्वारा आयोजित की गई इस जनसभा में मुख्य वक्ता के रूप में नरेन्द्र सिंह भाटी उपस्थित रहे। शनिवार को नरेन्द्र सिंह भाटी के द्वारा ग्राम साकीपुर, तिलपता, सादुल्लापुर, वैदपुरा, मिल्क लच्छी आदि कई गांवों का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान रोजा जलालपुर में आयोजित जनसभा में आये लोगों को सम्बोधित करते हुये नरेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि आज चुनावी माहौल पूरी तरह से गर्म हो गया है और सभी प्रत्याशी आपके सामने आग गये है। लेकिन इनमें से ज्यादतर वो प्रत्याशी है जो केवल अपने व्यापार को बढ़ाने के लिये राजनिति का सहारा ले रहे है। यदि इन से यह पूछ लिया जाये कि जब किसानो के ऊपर पूर्व की सरकार गोलियां चलवा रही थी तब ये कहां थे। उस समय केवल समाजवादी पार्टी किसानों के साथ खड़ी हुई थी और कहा कि जितना सम्मान समाजवादी पार्टी की सरकार ने इस जनपद का किया है उतना सम्मान किसी भी राजनितिक पार्टी के द्वारा आजतक नहीं किया गया। जनसभा में रविन्द्र भाटी ने कहा कि बसपा सरकार ने केवल किसानों को लूटने का काम किया था, जिसको बसपा के लोग विकास का नाम दे रहे है। इस जनसभा में मख्य रूप से रामकला नागर, अजय प्रधान, पप्पू प्रधान, राजसिंह प्रधान, फकीर चंद नागर, राजकुमार भाटी, पप्पू प्रमुख, राजू पाली, मनोज डाढ़ा, सुरेन्द्र भाटी, चमन नागर, किशन नागर आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.